शहीद गैंदसिंह के पुण्यतिथि पर अरजपुरी वासियों ने दी श्रद्धांजलि

शहीद गैंदसिंह के पुण्यतिथि पर अरजपुरी वासियों ने दी श्रद्धांजलि

शहीद गैंदसिंह के पुण्यतिथि पर अरजपुरी वासियों ने दी श्रद्धांजलि

शहीद गैंदसिंह के पुण्यतिथि पर अरजपुरी वासियों ने दी श्रद्धांजलि


छत्तीसगढ़ के वीर सपूत, परलकोट विद्रोह के नायक ठाकुर गैंदसिंह जी के शहादत दिवस पर उन्हें सादर नमन - पंकज जैन


बालोद (डौंडी लोहारा) - वन्नचाल ग्राम अरजपुरी में शहीद गैंदसिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने आम आदमी पार्टी बालोद छत्तीसगढ़ के जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन एवम ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के गणेश राम रात्रे समेत शीतल भूआर्य,नीलकंठ, एवन, केशु राम,दरबारी राम,रविशंकर, रिवन खरे आदि उपस्थित रहे।
आम आदमी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इस महान सपूत को 20 जनवरी सन् 1825 को परलकोट के महल के सामने फांसी दी गई थी,शहीद गैंदसिंह ने अंग्रेजों के शोषण के विरुद्ध आवाज उठाई और बस्तर के आदिवासियों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. बस्तर के अबूझमाड़ में क्रांति की मशाल जलाने वाले शहीद गैंदसिंह को उनकी पुण्यतिथि पर गर्व और सम्मान के साथ याद किया जाता है. उनका बलिदान युगों युगों तक याद किया जाएगा.

गणेश राम रात्रे ने कहा अन्याय और अनीति के खिलाफ संघर्ष करने वाले शहीद गैंदसिंह के शहादत दिवस पर उन्हें प्रदेशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है, देश की आजादी के लिए संघर्ष करते-करते गैंदसिंह 20 जनवरी 1825 को शहीद हो गए थे.
उनका अन्याय और अनीति के खिलाफ किया गया संघर्ष सदैव अविस्मरणीय रहेगा.

शीतल भूअर्या ने कहा छत्तीसगढ़ के वीर सपूत, परलकोट विद्रोह के नायक ठाकुर गैंदसिंह जी के शहादत दिवस पर उन्हें सादर नमन. उनका अन्याय और अनीति के खिलाफ किया गया संघर्ष सदैव अविस्मरणीय रहेगा.

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3