आम आदमी पार्टी ने विभिन्न मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन
बालोद - आम आदमी पार्टी बालोद छत्तीसगढ़ के द्वारा जिलाधीश महोदय बालोद को विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।प्रमुख रूप से जिला अंतर्गत गांव मोहलो में अवैध शराब बिक्री हो रही है जिससे नवजवान नशे के आदि हो रहे है,जिस पर रोक लगाना अति आवश्यक है एवम त्वरित रूप से इस पर कार्यवाही होना जरूरी है।
बालोद जिला में अवैध कब्जा व अवैध प्लांटिंग की जा रही है जिस पर रोक लगाया जाए।तीसरी मुख्य मांग बालोद से 3 किलोमीटर स्थिति झलमला गंगा मैया में प्रदेश के सभी स्थानों से दर्शनार्थी भक्तगण आते है एवम यह स्ट्रीट लाइट भी नही है।
झलमाला गंगा मैया से बालोद तक स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की गई,स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता महत्वपूर्ण है क्योंकि पद यात्रा के माध्यम से महिलाए एवम बालिकाएं आना जाना करती है इस हेतु अंधेरे में उन्हों बहुत से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस हेतु महिला सुरक्षा हमारी जिमेदारी है इस जिमेदारी को उठाने प्रशासन के समक्ष ज्ञापन दिया गया।
दीपक आरदे जी ने कहा की हमारी मांगों को हमने प्रशासन के समक्ष रखा है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी एक गाहिरी नींद में सोई हुई है जिन्हे जगाना हमारी जिमेदारी है,शासन प्रशासन इन सभी समस्याओं से अवगत है लेकिन उन्हें इन पर कार्य करने में क्या दिक्कत है यह समझ से परे है।
ज्ञापन देने आप जिला अध्यक्ष दीपक आरदे,जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,बालक साहू,गुमान साहू आदि उपस्थित रहे।