मंकर संक्रांति के अवसर पर हंगरी फ्री द्वारा निराश्रित जनों को भोजन करवाया गया
मकर संक्रांति पर्व पर दानपुण्य सनातनी परम्परा है जिसका निर्वहन करते हुए विगत 3 वर्षों से निरंतर निशुल्क भोजन सेवा देने वाली सामाजिक संस्था हंगर फ्री बिलासपुर द्वारा आज रेलवे स्टेशन तितली चौक में निराश्रित जनों में भोजन प्रसाद , फल फूल , तिल के लड्डू व चिक्की तथा बच्चो में गुब्बारे तथा खिलौनों का वितरण किया - सर्व प्रथम संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा जी ने प्रत्येक व्यक्ति को मास्क वितरण कर कोरोना के तीसरे चरण के प्रति आगाह किया -
इस पावन उत्सव में चिचिरदा हाई स्कूल की प्राचार्या रूबी हनीफी व सिंधी घराने के सारंगी वादक राजेश परसरामानी , आरती वाधवानी , रेखा आहूजा , राजेश खरे व संगम सोनी , ईश्वर तथा संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी का सक्रिय सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर