संत साई लाल दास जी ने किया पत्रकारों का सम्मान

संत साई लाल दास जी ने किया पत्रकारों का सम्मान

संत साई  लाल दास जी ने किया पत्रकारों का सम्मान

संत साई  लाल दास जी ने किया पत्रकारों का सम्मान



श्री झूलेलाल मंदिर, झूलेलाल  नगर चकरभाटा में चालीहा महोत्सव के अवसर पर  37, वे  दिवस  पर
बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार गण  झूलेलाल मंदिर दर्शनार्थ हेतु पहुंचे.सेवादार रवि रुपानी के द्वारा आए हुए पत्रकारों को मंदिर के बारे में विधिवत जानकारी दी व पूरा मंदिर परिसर दिखाते हुए  गर्भ गृह में जाकर भगवान झूलेलाल जी के महिमा का विस्तार से बताया. एवं पत्रकारगणो ने दर्शन कर  मत्था टेका.संत  साई लाल दास जी ने आए हुए पत्रकार

 विनोद पटेल, राम कुमार ठाकुर ,राजेंद्र  यादव, उषा सोनी, विजय, गोविंद दुसेजा,   एवं सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम के प्रवक्ता  भाई साहब जगदीश जज्ञासी का शाल,श्रीफल भेंट कर सम्मान किया व आशीर्वाद दिया.आए हुए पत्रकारों ने बहुत ही खुशी व्यक्त की  एवं कहा कि ऐसा  भव्य झूलेलाल जी का मंदिर हमने अभी तक नहीं देखा है व हमारे बिलासपुर से जुड़े हुऐ चकरभाटा में ऐसा मंदिर सिंधी समाज का है.बहुत ही अच्छा लगा यहां आकर व चालिहा  महोत्सव की महिमा का ज्ञान हुआ.साई जी से भेंट, दर्शन कर मन अत्यंत प्रसंन्न हुआ, सुकून प्राप्त हुआ.हम बेहद भाग्यशाली हैं कि ऐसे पावन अवसर पर हमें मंदिर आने का अवसर  मिला व संत जनों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ.

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3