परदेस में अंजान के लिए किया रक्तदान
- एक्सीडेंट से सीने पर चोट आने की वजह से रायपुर के एक हॉस्पिटल में एडमिट कुबेर जांगड़े जी के आप्रेशन हेतु ब्लड की तत्काल आवश्यकता थी मीडिया में वायरल मैसेज को पढ़ - बिलासपुर से रायपुर मांगलिक आयोजन में शामिल होने आई सेवा एक नई पहल की संयोजिका रेखा आहूजा जी ने सतना से विवाह में शामिल होने आए अपने युवा भतीजे अंकुश वाधवानी को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित किया -
कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में जब अपने से अपनो ने एक सामाजिक दूरी बना ली है किसी अंजान के लिए रक्तदान हेतु विवाह जैसे मांगलिक कार्य को छोड़ इस युवा का आगे आना समाज के लिए एक शुभ संकेत है -
ज्ञातव्य है कि इसके पहले भी एक नई पहल के ऑक्सिजन मेन राजेश खरे ने भी सोशल मीडिया का सदुपयोग कर उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक पेशेंट को बिलासपुर से ब्लड मुहैया करवाने का सफल प्रयास किया था
श्री विजय दुसेजा जी की खबर