शांता फाउंडेशन बिलासपुर द्वारा नूतन वर्ष के उपलक्ष्य में कल्याण कुंज वृद्धाश्रम बिलासपुर में बुजुर्गों को ठंड से राहत देने वाली समाग्री एवं जलपान भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया

शांता फाउंडेशन बिलासपुर द्वारा नूतन वर्ष के उपलक्ष्य में कल्याण कुंज वृद्धाश्रम बिलासपुर में बुजुर्गों को ठंड से राहत देने वाली समाग्री एवं जलपान भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया

शांता फाउंडेशन बिलासपुर द्वारा नूतन वर्ष के उपलक्ष्य में  कल्याण कुंज वृद्धाश्रम बिलासपुर में बुजुर्गों को ठंड से राहत देने वाली समाग्री एवं जलपान  भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया

शांता फाउंडेशन बिलासपुर द्वारा नूतन वर्ष के उपलक्ष्य में  कल्याण कुंज वृद्धाश्रम बिलासपुर में बुजुर्गों को ठंड से राहत देने वाली समाग्री एवं जलपान  भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया



बिलासपुर  स्थित  कल्याण कुंज वृद्धाश्रम  में रह रहे वृद्धों को    शांता फाउंडेशन बिलासपुर  द्वारा सर्दी की आहट शुरू होते ही उन्हें  ठंड से राहत देने वाली समाग्री एवं जलपान  भेंट  किये गए। शांता फाउंडेशन बिलासपुर के डी विनीता रॉव ने बताया कि वृद्धाश्रम में रह रहे बेसहारा वृद्धजनों को ठंड से बचाव हेतु सामग्री वितरित करने का शांता फाउंडेशन  के द्वारा एक पुनीत व सराहनीय कार्य है। वृद्वजनों की सेवा करने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नही हो सकता।

इस अवसर पर शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी ने कहा कि इन वृद्धजनों की सेवा करने में मुझे जो सुख की अनुभूति हुई वैसा मैंने मेरे जीवन मे कभी महसूस नही किया उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मार्मिक अनुभूति हुई और बहुत कुछ सकारात्मक सीखने को मिला और मानव सेवा को ही परमो धर्मः बताया गया। 
 उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान शांता फाउंडेशन के नेहा तिवारी,रुपाली पाण्डेय,चमलेश्वरी रॉव,दानेश राजपूत,गुणनिधि देवांगन, पवन गौतम के द्वारा 
श्रद्धापूर्वक वितरण करने के उपरान्त सभी वृद्ध सदस्यों से आर्शीवाद प्राप्त किया गया


श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3