छेरछेरा के रूप में प्रदेश सरकार से बेरोजगारी भत्ता और रोजगार की मांग - भाजयुमो
बालोद। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलेभर के सभी मंडलो में छेरछेरा पर्व पर प्रदेश में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और रोज़गार की मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छेरछेरा के रूप में किया। जिला भाजयुमो कार्यकताओं ने मंडल मुख्यालय के प्रमुख स्थानों पर छेराछेर से अपने अधिकारों की मांग किया। भाजयुमो जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह पीपरे ने बताया कि छेर छेरा के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ में दान की परंपरा हैं। इस पावन अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश सहित बालोद जिला के युवाओं का हक मांगने उनका अधिकार मांगने जिलेभर के भाजयुमो कार्यकताओं ने सरकार से अपील किया ।
भाजयुमो बालोद विधानसभा, गुंडरदेही विधानसभा, डौंडीलोहरा विधानसभा कार्यकताओं ने मंडल मुख्यालय के प्रमुख चौक चौराहों और नुक्कड़ पर जाकर छेरछेरा के रूप में छत्तीसगढ़ के युवाओं का अधिकार उनका हक प्रदेश सरकार से मांगेंगे।उन्होंने प्रदेश सरकार पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोज़गार के नाम पर लगातार ठगने और छलने का आरोप लगाया हैं ।