सामूहिक जनेऊ संस्कार की तैयारी जोरों पर
बिलासपुर.नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा किए जा रहे सामूहिक जनेऊ संस्कार के संदर्भ में एक बैठक आहूत कर विस्तृत चर्चा की गई एवं इसकी तैयारी के लिए संस्था के विभिन्न सदस्यों को अपने अपने कार्यों की जिम्मेदारी दी गई. संस्था के अध्यक्ष
डा.हेमंत कलवानी ने बताया कि 26 दिसंबर रविवार को होने वाले इस सामूहिक जनेऊ संस्कार के कार्यक्रम में 24 बच्चे इस मांगलिक कार्य का लाभ लेंगे.विधि विधान एवं पारिवारिक ,सामाजिक रीति-रिवाजों एवं आचार्य द्वारा मंत्रोपचार से किए गए उक्त धार्मिक आयोजन का भव्य एवं मनोरम दृश्य देखते ही बनता है. इस कार्यक्रम में अति
विशिष्ट अतिथि धन गुरु नानक दरबार उल्हासनगर के भाई साहब जसकीरत सिंह जी, मुख्य अतिथि प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ललित माखीजा, अध्यक्षता पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पी.एन.बजाज, विशेष अतिथि पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के संरक्षक देवीदास वाधवानी, भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी तथा स्वागत अध्यक्ष संस्था के अध्यक्ष डॉ.हेमंत कलवानी शामिल होंगे भक्त कंवरराम नगर सिंधी कॉलोनी
स्थित पूज्य पंचायत भवन में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष डॉ.हेमंत कलवानी, डॉ.रमेश कलवानी, नानक पंजवानी, टेकचंद वाधवानी, प्रकाश जज्ञासी, अशोक हिंदूजा, नरेंद्र नागदेव, राजकुमार ठारवानी, सतीश लाल, जगदीश जज्ञासी, श्रीचंद दयालानी, कन्हैया आहूजा, राम सुखीजा, नंदलाल लाहोरानी, अमर चावला, विजय दुसेजा , अमर पमनानी, विक्रम वलेचा, नवीन जाधवानी एवं अनेक सदस्य सक्रिय हैं.
श्री विजय दुसेजा जी की खबर