सिंधी समाज ने सी डी एस विपिन रावत वह अन्य शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वधान में सिंधी धर्मशाला सरकंडा बिलासपुर में देश के सीडीएस विपिन रावत वह अन्य साथी जवानों को जो एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत मां के सपूत शहीद हुए आज उनको वह उनके किए गए कार्यों को याद किया गया देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान भी निछावर करने वाले ऐसे महान वीर भारत मां के सपूत थे संपूर्ण भारत देश के नागरिक आज इन सपूतों को सलामी देता है और इनकी वीर गाथा इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई लोग आते हैं जाते हैं पर ऐसे कम लोग होते हैं जो दूसरों के दिलों में अपनी जगह बनाते हैं ऐसे ही जिंदा दिल खुश मिजाज हंसमुख व्यक्तित्व के धनी थे
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पी एन बाजाज जी ने उनकी याद में एक कविता सुनाई
उनके फोटो पर फूल माला अर्पण करके उपस्थित समाज के सभी वरिष्ठ व अन्य लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर भगवान से प्रार्थना कि उनकी एवं अन्य दिव्यगत जवानों की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं उनके परिवार वालों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें
आज के इस शोक सभा में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के संरक्षक डीडी आहूजा अध्यक्ष श्री पी एन बजाज महामंत्री कमल बजाज
वह अन्य पदाधिकारी गण विनोद मेघानी डूलाराम विधानी हरीश भागवानी
महेश पमनानी मनोहर पमनानी गोरधनदास मोटवानी युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी सचिव नीरज जगियासी व कमल कलवानी दिलीप दयालानी विजय छूगानी वह बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ जन युवा साथी उपस्थित थे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर