जब मुख्यमंत्री ने कहा " इही मेर धरना में बैठूं का ओ"

जब मुख्यमंत्री ने कहा " इही मेर धरना में बैठूं का ओ"

जब मुख्यमंत्री ने कहा " इही  मेर धरना में बैठूं का ओ"

जब मुख्यमंत्री ने कहा " इही  मेर धरना में बैठूं का ओ"

   आज बालोद जिले के विभिन्न ग्रामो से छ. ग. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन "बिहान" समूह की महिलाएं ग्राम गोंड मरा पहुंची जहा मंच में पहुंचकर महिलाओं ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि कोरोना महामारी के चलते हम कर्ज पटाने में सक्षम नहीं है हालही में आपने तिजा पोरा तिहार के अवसर पर स्व सहायता समूह का कर्ज माफ किया है बिहान समूह का कर्ज माफ नहीं किया है इस पर मुख्यमंत्री जी ने कहा ईही मेर धरना में बैठूं का ओ , ज्ञात हो कि  छ. ग. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना के अन्तर्गत ग्रामीण अंजल की महिलाओं को उनके रोजगार व स्वालंबन हेतु विभिन्न बैंकों से ऋण प्रदान की गई थी परन्तु विगत 2 वर्षों से करोना महामारी के चलते सभी महिलाओं की आर्थिक स्तिथि अत्यंत खराब हो चुकी है वे कर्ज पटाने में सक्षम नहीं है पूर्व में सरकार द्वारा ती जा - पो रा त्यौहार के अवसर पर स्व सहायता समूह का कर्ज माफ किया जा चुका है परन्तु बिहान समूह से सौतेला व्यवहार करते हुए  सरकार  द्वारा अभी तक उन्हें किसी भी प्रकार की कोई  आर्थिक मदद नहीं की गई..
 


    इसलिए आज बड़ी संख्या में महिलाएं गोंदमरा पहुंच कर  मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सोपा । जिसमे समूह की श्री मती सविता साहू, श्रीमती  तो रिणी पटेल, श्री मती जानकी साहू आदी उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3