घर घर में चंद्र दिवस मनाया गया घरों के बाहर 5 दीपक जलाए गए
चंद्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सभी झूलेलाल मंदिरों में एवं घरों में भगवान झूलेलाल जी की आराधना करके बहराणा साहब की पूजा करके
अखंड ज्योत प्रज्वलित करके श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया इसी कड़ी में सिंधी कॉलोनी मनोहर टॉकीज के पीछे जूना बिलासपुर में भी चंद्र दिवस के अवसर पर मीठी चावल गुड़ से ताहेरी बनाई गई
भगवान झूलेलाल जी की आरती की गई पल्लो पाया गया जल में अक्खो डाला गया विश्व कल्याण के लिए अरदास की गई घरों के बाहर पांच दीपक जलाए गए
यह चंद्र दिवस बहुत ही खास था क्योंकि इस चंद्र दिवस के अवसर पर श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा में
चालिहा उत्सव आरंभ हुआ इसलिए यह चंद्र दिवस बहुत ही खास बन गया समाज की महिलाएं नदी में जाकर मीठी ताहिरी डाली और ज्योत को नदी में प्रवाहित किया गया नदी तालाब का जल लाकर घरों में छनडा लगाया गया वह जल को सेवन किया गया इस पूरे
आयोजन को सफल बनाने में परम पूजनीय ममतामई मां कलावती दुसेजा मुस्कान सिदारा संध्या पूजा मोनिका सिदारा भारती गुंजन दुसेजा
लक्ष्मी वाधवानी उषा गोदवानी
सीमा वर्षा सचदेव अन्य लोगों का सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर
