सिंधी प्रीमियर लीग 2021 के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई बिलासपुर शहर की एसपी पारुल माथुर जी

सिंधी प्रीमियर लीग 2021 के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई बिलासपुर शहर की एसपी पारुल माथुर जी

सिंधी प्रीमियर लीग 2021 के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई बिलासपुर शहर की एसपी पारुल माथुर जी

सिंधी प्रीमियर लीग 2021 के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई बिलासपुर शहर की एसपी पारुल माथुर जी


 पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग द्वारा आयोजित किए जा रहे सिंधी प्रीमियर लीग का चौथा दिन शहर की प्रमुख हस्तियों एवं मुख्य अतिथियों की उपस्थिति से शोभनीय रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बिलासपुर शहर की एसपी पारुल माथुर , अध्यक्षता डिप्टी आबकारी कमिश्नर श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर , भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पूजा विधानी, डॉ रिया मखीजा, डॉ प्रतिभा मखीजा, डॉक्टर ओम मखीजा तोरवा थाना टीआई सुखनंदन पटेल, हवाई सेवा संघर्ष समिति से सुदीप श्रीवास्तव , कमल सिंह ठाकुर, सिंधी सेंटर पंचायत के अध्यक्ष पीएन बजाज एवं सिंधी सेंट्रल युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी तथा मंच का संचालन कर रहे सचिव नीरज जग्यासी ने आए सभी अतिथियों का स्वागत एवं सत्कार किया

आए हुए अतिथि गण ने अपने संबोधन में इस सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के सहरना  की व आयोजक कर्ताओं को बधाई दें खिलाड़ियों के  उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की इसी कड़ी में नीतू नोतानी  जी ने कहा यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि सिंधी समाज की ओर से जो खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई है और यह सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन विगत 5 वर्षों से किया जा रहा है बहुत ही सराहनीय प्रयास है इससे समाज के युवा खेल से भी जुड़ते हैं वह आगे चलकर अपने समाज का अपने शहर का अपने प्रदेश का अपने देश का भी नाम गर्व उचा करेंगे वह भारतीय टीम के लिए भी क्रिकेट खेलेंगे प्रतिभा की कमी नहीं है हमारे समाज में जरूरत है उसे


 समय पर प्लेटफार्म मिले और सिंधी सेंट्रल युवा टीम ने प्रतिभाओं को एक प्लेटफार्म दिया है आशा है कि यहां से निकले हुए युवा प्रदेश स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे वह अगले वर्ष अन्य खेलों को भी शामिल किया जाएगा आयोजक टीम को बहुत-बहुत बधाई व खिलाड़ियों को ऑल द बेस्ट उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं महिला विंग के सभी सम्मानीय पदाधिकारियों सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित थे
जिनमें प्रमुख थे विनीता भावनानी गरिमा साहनी ट्विंकल आडवाणी प्रकाश ग्वालानी विनोद मेघानी उमेश भावनानी दुलाराम विधानी पूरनलाल सिदारा कमल बजाज दयानंद तीर्थनी शंकर मनचंदा दिलीप दया लानी कमल कलवानी मुकेश विधानी विनोद जीवनानी संतोष बुधवानी मनोज ऊबरानी अविजीत अहूजा धीरज रोहरा विजय छुगानी बंटी पमनानी  गोविंद दुसेजा अमित जादवानी रवि प्रीत वाणी नितेश रामानी जितेंद्र वाधवानी हेमंत जीवनानी विक्की कोटवानी दीपक ग्वालानी विजय मोटवानी विकास कुकरेजा अमित निभानी अमित जेसवानी अमित जादवानी अनिल एल वाधवानी अजय भीम नानी विशाल पमनानी बंटी पमनानी मनीष जीवनानी विकास खटवानी  जगदीश जगयासी एवं अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित थे
आज चौथे दिन कुल 2 मैच खेले गए

पहला मैच था एसएनसीसी चकरभाटा एवं राइजिंग स्टार इलेवन के मध्य।
जिसमें एसएनसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया एवं अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से 10 ओवरों के पश्चात 180 रन बनाए
जिसमें दो बल्लेबाज अविनाश एवं गोविंद ने अर्धशतकीय पारी खेली।
रेसिंग स्टार को 10 ओवरों में 181 रनों का लक्ष्य मिला जिसमें रनों का पीछा करते हुए केवल 89 रन ही बना पाए
मैच के मैन ऑफ द मैच अविनाश रहे जिन्होंने मात्र 11 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली।

दूसरा मैच बिलासपुर रॉयल एवं बिलासपुर नाइट राइडर के मध्य खेला गया
जिसमें बिलासपुर रॉयल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया एवं बिलासपुर नाइट राइडर को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया
बिलासपुर नाइट राइडर ने 10 ओवरों में 130 रन बनाकर 131 रन का लक्ष्य बिलासपुर रॉयल को दिया

जिसमें बिलासपुर रॉयल मात्र 49 रन ही बना पाई एवं ने 10 विकेट खो दिए
इस मैच के मैन ऑफ द मैच बंटी सचदेव रहे जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से 2 ओवरों में 10 रन देकर चार विकेट लिए


श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3