सेवा का हुआ सम्मान
शांता फाउंडेशन के द्वारा करोना योद्धाओं का हुआ सम्मान
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता मां सरस्वती जी के फोटो पर माला अर्पण कर दी प्रज्वलित करके की गई इसके बाद संस्था के सदस्यों के द्वारा राज्य गीत गाया गया
आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत संस्था के सदस्यों के द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया
145 करोना योद्धाओं का सम्मान किया गया जिसमें
पुलिस विभाग के अफसर स्वास्थ कर्मी डॉक्टर पत्रकार सामाजिक एवं समाजसेवी संस्थाएं का हुआ सम्मान इसी कड़ी में हमारे बिलासपुर नगर के युवा मिलनसार हंसमुख व्यक्तित्व के धनी सिंधी समाज के गौरव भाई विजय दुसेजा का भी सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया
नगर की सिंधी पंचायत एवं समाज के लोगों ने खुशी व्यक्त की और उज्जवल भविष्य के लिए कामना की इस अवसर पर विजय ने कहा यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि मेरी मां और मेरे पुत्र गोविंद का है अगर मेरी मां का आशीर्वाद व साथ नहीं मिलता तो आज मैं इस मुकाम पर नहीं होता वह मेरा पुत्र गोविंद जो मात्र सवा 2 साल का है हमेशा मेरे साथ रहता है मेरी शक्ति बनकर मेरी उर्जा बनकर मेरे साथ निभाता है वह हर एक सम्मान मुझे एक नई ताकत देता है वह मुझे और ज्यादा से ज्यादा जनहित व सामाजिक कार्य करने के लिए ऊर्जा प्रदान करता है सम्मान कई प्रकार के होते हैं जैसे आज आप लोगों के बीच में मुझे इन महा अनुभव लोगों के द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मान किया जा रहा है एक समान होता है जो लोगों के दिलों में वास करता है वह मुझे बहुत खुशी है कि मुझे दोनों सम्मान प्राप्त होते हैं सब साईं का आशीर्वाद है वह हमारे ईष्ट देव भगवान झूलेलाल की मेहर है जिसके कारण मैं नित्य प्रतिदिन समाज हित के कार्य में लगा रहता हूं
एक भजन की एक पंक्ति याद आ रही है
प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहा है करते तुम हो कन्हैया नाम मेरा हो रहा है
सांता फाउंडेशन को धन्यवाद उन्होंने आज इस कार्यक्रम में मुझे याद किया वह सम्मान किया मैं तो कार्य करके आगे बढ़ जाता हूं मैंने क्या किया मुझे याद भी नहीं रहता मेरे साईं कहते हैं कर्म करो फल की चिंता ना करो मैं वही करता हूं
श्री विजय दुसेजा जी की खबर