दिन दुखियो और जरुरतमंदों की सेवा करने से ही मानव जीवन सार्थक होता है : भगवानदेव ईसरानी
श्री गुरुकृपा सेवा समिति ने कम समय में ही सेवा के सरहानिय कार्य किए : नरेश ज्ञानचंदानी
संत हिरदाराम साहिब जी के महानिर्वाण दिवस पर श्री गुरुकृपा सेवा समिति ने 75 महिलाओं को स्वेटर एवं शाल वितरित की
संत हिरदाराम साहिब जी की 15 वी पुण्यतिथि पर श्री गुरुकृपा सेवा समिति द्वारा स्वेटर एवं शाल वितरित सेवा कार्य किया गया यह जानकारी देते हुए समिति की उपाध्यक्ष भावना उदासी ने बताया की आज साईं हरचुराम दरबार में समिति के सदस्य लखमीचंद बतरा जी के सौजन्य से 75 गरिब महिलाओं को स्वेटर एवं गरम शाल वितरित की गई जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में सिंधी सैंट्रल पंचायत के अध्यक्ष भगवानदेव ईसरानी,हुजुर विधानसभा से रहे कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी,सिंधी सैंट्रल पंचायत के सचिव दिनेश मेघानी, गांधी नगर ब्लाॅक अध्यक्ष एवं समाजसेवी आनंद सबधाणी, राष्ट्रीय सिंधी मंच के जिलाध्यक्ष मनिष तोलानी समाजसेवी तेजुमल शेवरामानी उपस्थित हुए यहां पर सर्वप्रथम संत हिरदाराम साहिब जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर सेवा कार्य की शुरुआत की गई इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीं गुरुकृपा सेवा समिति के अध्यक्ष महेश गुरबानी ने कहा की संत हिरदाराम साहिब जी ने हमेशा हमें यही प्रेरणा दी की हमें हर समय जरुरमदो की सेवा करते रहना चाहिए आज उन्हीं की कुपा से हम से जो हो सकता है इस प्रकार के सेवा कार्य करते रहते हैं यहां विषेश अतिथि के रूप में उपस्थित हुए सिंधी सैंट्रल पंचायत के अध्यक्ष भगवानदेव ईसरानी जी ने कहा की दिन दुखियो की सेवा करने से
भावना उदासी
उपाध्यक्ष
श्री गुरुकृपा सेवा समिति
संत हिरदाराम नगर के सभी सदस्यों का सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर