श्री झूलेलाल चालिहा उत्सव मैं प्रेस क्लब के अध्यक्ष व पत्रकार पहुंचे
श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा में चालीहा उत्सव के अवसर पर बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र गवई कोषा अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर सह सचिव भूपेंद्र ओझा कार्यकारिणी सदस्य ऋतु साहू पत्रकार कमल दुसेजा विकास रोहरा लता गुप्ता किशोर आडवाणी मंदिर पहुंचे आरती में शामिल हुए साई जी के द्वारा आए हुए पत्रकारों का सम्मान किया गया
पत्रकारों ने कहा कि हम पहली बार यहां आए हैं और इतना विशाल भव्य मंदिर देख कर बहुत खुशी हुई और बहुत अच्छा भी लगा साई जी से आशीर्वाद लिया
श्री विजय दुसेजा जी की खबर