सिंधी प्रीमियर लीग का हुआ सफल समापन,फाइनल में विजेता रही रॉयल स्ट्राइकर बिलासपुर एवम उपविजेता एस.एन.सी.सी.चकरभाटा

सिंधी प्रीमियर लीग का हुआ सफल समापन,फाइनल में विजेता रही रॉयल स्ट्राइकर बिलासपुर एवम उपविजेता एस.एन.सी.सी.चकरभाटा

सिंधी प्रीमियर लीग का हुआ सफल समापन,फाइनल में विजेता रही रॉयल स्ट्राइकर बिलासपुर एवम उपविजेता एस.एन.सी.सी.चकरभाटा

सिंधी प्रीमियर लीग का हुआ सफल समापन,फाइनल में विजेता रही रॉयल स्ट्राइकर बिलासपुर एवम उपविजेता एस.एन.सी.सी.चकरभाटा


पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग द्वारा आयोजित सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 19 से 26 दिसंबर तक रेलवे सेरसा मैदान में किया गया। 
इस लीग में सिंधी समाज की कुल 16 टीमों ने भाग लिया,लगातार 8 दिनों से चल रहे इस टूर्नामेंट का आज 26 दिसंबर को फाइनल मैच बिलासपुर की रॉयल स्ट्राइकर एवम चकरभाटा की एस.एन.सी.सी. के मध्य लगभग 2500 दर्शको की उपस्थिति में  खेला गया। 
रॉयल स्ट्राइकर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया एवम एस.एन.सी.सी. के बल्लेबाजों को अपनी धारदार गेंदबाजी से लगातार परेशान करते हुए मात्रा 65 रनों के स्कोर पर आल आउट कर दिया। 

दूसरी पारी में रॉयल स्ट्राइकर की टीम  12 ओवर के इस मैच में 66 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। एस.एन.सी.सी. की टीम 66 रनो के अल्प लक्ष्य को बचाने के लिए उतरी एवम अपनी आक्रामक गेंदबाजी से रॉयल स्ट्राइकर के बल्लेबाजों को लगातार परेशान करते हुए विकेट पर विकेट लेते जा रही थी। 
मैच काफी रोमांच से भरपूर रहा और अंत में 14 गेंदों पर 14 रनो की आवश्यकता रॉयल स्ट्राइकर को थी। रॉयल स्ट्राइकर के आखिरी के बल्लेबाज़ों ने दबाव पर नियंत्रण रखते हुए आखिरी 8 गेंदों में 6 रनो की आवश्यकता होने पर विजयी छक्का मार कर अपनी टीम रॉयल स्ट्राइकर को विजेता बनाया
फाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच सचिन बजाज रहे। 
टूर्नामेंट के बेस्ट गेंदबाज रॉयल स्ट्राइकर के मन्नी अगीछा ,बेस्ट बल्लेबाज एस.एन.सी.सी. के अविनाश पंजवानी  रहे। 
लीग के मैन ऑफ़ दी सीरीज रॉयल स्ट्राइकर के सचिन बजाज बने जिन्होंने पूरी लीग में 152 रन बनाये एवम 9 विकेट लिए। 

फाइनल मैच में सिंधी सेंट्रल पंचायत एवम युवा विंग के सभी पदाधिकारी एवम सदस्यगण उपस्थित थे। 
सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पी.एन.बजाज ,युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी एवम मंच का संचालन कर रहे सचिव नीरज जग्यासी ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर  एवम स्मिती चिन्ह देकर  सत्कार किया 

आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश परम पूज्यनीय परम आदरणीय संत शिरोमणि डॉ युधिष्ठिर लाल जी,नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ शासन माननीय धरम लाल कौशिक,प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी भूपेंद्र सवन्नी, विशिष्ठ अतिथि महापौर राम शरण यादव, डिप्टी आबकारी कमिश्नर नीतू नोतानी,डॉ ललित माखीजा,डॉ रिया माखीजा, चकरभाटा के मुखी प्रकाश जैसवानी ,चकरभाटा पार्षद विजय वर्मा। राम आर्य 
कार्यक्रम में सिंधी सेंट्रल पंचायत से उपस्थित पदाधिकारी एवम सदस्य थे - संरक्षक प्रकाश ग्वालानी,डी.डी.आहूजा, अध्यक्ष पी.एन.बजाज,सचिव कमल बजाज,विनोद मेघाणी,मनोहर पमनानी,उमेश भावनानी
सिंधी सेंट्रल महिला विंग से भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय महामंत्री विनीता भावनानी,महिला विंग अध्यक्ष राजकुमारी मेहानी,कंचन मंगलानी,गरिमा साहनी उपथित रही
 इस अवसर पर संत युधिष्ठिर  लाल जी ने अपने आशीष वचन में कहा की 

हर एक खेल एक दूसरे को जोड़ता है इससे शरीर का व्याम  भी हो जाता है शरीर   स्वस्थ     रहता है क्रिकेट को सब का लोकप्रिय खेल है जिसे आज युवा युवतियां  व छोटे बड़े सभी खेलते हैं खेल से लड़ने की क्षमता आगे बढ़ने की क्षमता वह कुछ कर गुजरने की प्रेरणा भी मिलती है अच्छे शरीर के लिए स्वास्थ्य के  लिए कोई भी खेल हो खेलना चाहिए आज हर खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रहा है आप भी अच्छा खेल कर अपने समाज का अपने शहर का  प्रदेश का नाम   ऊंचा कर सकते हैं खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए खेल में हार व जीत   लगी रहती है आज जो जीता है कल वह 
हारता भी है और जो आज हारा है कल वह जीतेगा  भी  इससे  मायूस नहीं होना चाहिए बल्कि अपने खेल को और अच्छा निखार  करना चाहिए इस आयोजन के लिए पूरी युवा टीम को बहुत-बहुत बधाई कि उसने अच्छा आयोजन किया है इससे समाज के युवा आगे आएंगे खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा आगे चल के अच्छे प्लेयर भी प्रदेश व देश को मिलेंगे
मुझे यहां कर बहुत अच्छा लगा दोनों टीमों को बहुत-बहुत बधाई
माननीय श्री धरमलाल कौशिक जी ने अपने आशीर्वचन में कहा
 क्रिकेट एक रोमांचक भरा खेल है इसमें कभी बाजी सामने वाले के पास तो तभी बाजी दूसरे वाले के पास पलट सकती है यह एक आश्चर्यजनक खेले हर बॉल पर जीत हार लिखी होती है कभी कोई टीम बड़ा स्कोर बना कर भी हार जाती है तो कभी कोई टीम  छोटा स्कोर बनाकर जीत भी  जाती है इसलिए क्रिकेट को रोमांचक भरा खेल कहा जाता है आज का मैच कोई भी जीते इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता है खेल को जितना  चाहिए दोनों टीमें अच्छी है और अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं दोनों टीमों को बहुत-बहुत बधाई आज का आयोजन के लिए पूरी युवा टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं
माननीय महापौर रामचंद्र जी ने भी दोनों को शुभकामनाएं दी इस सफल आयोजन के लिए युवा टीम को बधाई दी
इस अवसर पर रायपुर से आए संत युधिष्ठिर लाल जी ने पत्रकार फोटोग्राफर विजय दुसेजा  का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया व आशीर्वाद दिया
इस पूरे क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में इनका योगदान रहा 
सिंधी सेंट्रल युवा विंग से -अध्यक्ष अभिषेक विधानी,सचिव नीरज जग्यासी ,कोषाध्यक्ष विक्की कोटवानी,कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश आहूजा, मार्गदर्शक दयानन्द तीर्थानि,शंकर मनचंदा,मुकेश विधानी,दिलीप दयालानि,कमल कलवानी,संरक्षक धीरज रोहरा,विनोद जीवनानी,विजय छुगानी,राम लालचंदानी,राम सुखीजा,विनोद लालचंदानी,गोविन्द तोलवानी,सुनील लालवानी,प्रमुख सलाहकार मनोज उबरानी,संतोष बुधवानी,अमित नेभानी,बब्बू बजाज,अविजीत आहूजा,दीपक ग्वालानी,दिनेश नागदेव,अजय भीमनानी,रोबिन वाधवानी,मनोहर वाधवानी,मनीष जीवनानी,रवि प्रीतवानी,विशाल पमनानी,पंकज गुरबानी,विकास कुकरेजा,अविनाश बाबू आहूजा,टीनू नोटानी,विजय दुसेजा,दीपेश हरिरामानी,पवन वाधवानी,मनीष बुधवानी,पंकज असरानी,विकास गुरवानी,बंटी पमनानी,अमित जादवानी,अविनाश चौधरी,विवेक पंजवानी,सूरज हरियानी,कैलाश अयलनि,नवीन लालवानी,मोनी बजाज,प्रदीप श्यामवनी,अमर चावला,सोनू कमलानी,नितेश रमानी,विजय पंजवानी एवम अन्य सम्माननीय सदस्य उपस्थित थे

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3