एक्टिवा में घुसे साप को किशोर आडवाणी के द्वारा निकाल कर जंगल में छोड़ा गया

एक्टिवा में घुसे साप को किशोर आडवाणी के द्वारा निकाल कर जंगल में छोड़ा गया

एक्टिवा में घुसे साप को  किशोर आडवाणी के द्वारा निकाल कर जंगल में छोड़ा गया

एक्टिवा में घुसे साप को  किशोर आडवाणी के द्वारा निकाल कर जंगल में छोड़ा गया



अभी तक आप लोगों ने सुना होगा देखा होगा कि सांप घर में दुकान में नालियों में गलियों में मोहल्लों में घूमते हैं घुस  जाते हैं पर किसी एक्टिवा में कोई  साप अंदर घुस गया है यह  पहली बार  आपने सुना  है पर 100% सच्ची बात है हकीकत है यह घटना बिलासपुर के रामा वैली क्षेत्र की है
  दोपहर के करीब 12:30 बजे किशोर आडवाणी स्नेक रेस्क्यू मास्टर जोकि स्नेक  एंड रेप्टाइल्स वेलफेयर सोसाइटी के सक्रिय सदस्य भी हैं जिन को रामावेली के अध्यक्ष


 महोदय रामचंद्र प्रेमानी के द्वारा फोन आया कि उनके घर में एक सांप एक्टिवा में घुस गया है जिसको निकालना है तो तत्काल किशोर आडवाणी चकरभाठा से रामा वेली के लिए निकल पड़े और करीब डेढ़ से 2 घंटे मशक्कत करने के बाद उस सांप को सकुशल गाड़ी से निकालकर पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया इस कार्य के लिए रामा वेली की तरफ से अध्यक्ष महोदय द्वारा किशोर आडवाणी का बहुत आभार व्यक्त किया जो कि विगत 10से12 सालों से यह जीवजंतुओं बचाने का सेवा कार्य करते आ रहे हैं
आपको बता दें कि किशोर आडवाणी द्वारा जो सेवा कार्य किया जाता है बिल्कुल निशुल्क है इसके लिए कोई भी किसी से खर्चा नहीं लेते हैं ना ही पेट्रोल या  गाड़ी का किराया भी नहीं लेते हैं

चकरभाटा बिलासपुर के अलावा भी आसपास के कई गांवों व जिलों में रात्रि कालीन में भी जाकर यह सेवा के कार्य किशोर भाई द्वारा निशुल्क  किया जाता है

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3