श्री झूलेलाल चालिहा का उपवास जो रखता है ,, वह भक्त भगवान झूलेलाल के दर्शन पाता है संत लाल साई

श्री झूलेलाल चालिहा का उपवास जो रखता है ,, वह भक्त भगवान झूलेलाल के दर्शन पाता है संत लाल साई

श्री झूलेलाल चालिहा  का उपवास जो रखता है ,, वह भक्त भगवान झूलेलाल के दर्शन पाता है संत  लाल साई

श्री झूलेलाल चालिहा  का उपवास जो रखता है ,, वह भक्त भगवान झूलेलाल के दर्शन पाता है संत 
लाल साई 


श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा के  संत लाल साईं जी का दिव्य सत्संग का आयोजन पूज्य पंचायत भवन भक्त कवर राम नगर सिंधी कॉलोनी में आयोजित किया गया
साईं जी का जैसे ही आगमन हुआ भक्तों के द्वारा साई जी का  आतिशबाजी से फूलों की वर्षा से भव्य स्वागत किया गया

सत्संग की शुरूआत भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई
अपनी अमृतवाणी में साई जी के द्वारा भगवान झूलेलाल के भक्त अंकर  दास की कथा सुनाई
सिंध के एक गांव में अंकर दास नाम का किसान रहता था जो बहुत ही गरीब था बेचारा खेती किसानी करके अपना जीवन यापन करता था पर 1 साल वर्षा न होने के कारण सूखा पड़ा वह अंकर दास खेती नहीं कर पाया राजा को  लगान   मतलब टैक्स नहीं चुका पाया इसके कारण राजा ने उस गरीब किसान अंकर दास को सैनिकों के द्वारा पकड़वा कर कारावास में डलवा दिया उस दिन श्री झूलेलाल चालिहा  महोत्सव का प्रथम दिन था अंकर  दास कारावास में ही चलीहा  का उपवास रखना शुरू किया

वह हर दिन एक पौड़ी भगवान झूलेलाल के नाम लिखता था जैसे ही 39 वा दिन आया रात को राजा को सपने में  भगवान झूलेलाल के दर्शन हुए वह भगवान ने कहा हे राजा तुमने मेरे भक्त को जबरन कारावास में डाल के रखा है उसे तुरंत मुक्त करो वरना तुम्हारा सर्वनाश निश्चित है 40 वे  दिन सुबह
राजा ने अंकर  दास को कारावास से मुक्त किया 41 वे दिन अंकर  दास को भगवान झूलेलाल जी के साक्षात  दर्शन हुए 
भगवान झूलेलाल जी ने कहा  भक्त अंकर  दास जो तुमने इस 40 दिन में निस्वार्थ भक्ति सिमरन किया है वह जो तुमने पौड़ी लिखी है अगर कोई भी भक्त चालिहा  उत्सव में  पौड़ी को पड़ेगा श्रद्धा भक्ति से उपवास रखेगा सिमरन करेगा उसे मैं इस संसारी  जीवन से मुक्त करूंगा वह मोक्ष प्रदान होगा 
वह साई जी के द्वारा घाघर की महिमा बताई गई कि किस तरह घाघर को घर में विराजमान करना है किस तरह सुबह शाम उसकी पूजा-अर्चना करनी है वह जो  संतान प्राप्त करने के लिए घाघर  रख रहा है उसकी विधि क्या है सब साइ जी ने विस्तार से बताया
व कई भक्ति भरे भजन गाए

चालिहा  आया है भगवान झूलेलाल का नाचो गाओ खुशी मनाओ

जिसको घर से है प्यार वह घर में रहे जिसको दुकान से है प्यार वह दुकान में रहे जिसको भगवान झूलेलाल से है प्यार वह श्री झूलेलाल  मंदिर आए

सब कुछ मिलता है मेरे भगवान झूलेलाल के दर पर


मंदिर जाओ गुरुद्वारे जाओ माता के पास जाओ पर भूलो मत अपने भगवान झूलेलाल को क्योंकि सिंधियों का इष्ट देव है भगवान झूलेलाल तारणहार है भगवान झूलेलाल पालनहार है भगवान झूलेलाल

ऐसे कई भक्ति भरे भजन गाए 
वरुण साईं जी के द्वारा भी कई भक्ति भरे भजन गाए
जिसे सुनकर भक्तजन झूम उठे
इस अवसर पर लाल साहेब म्यूजिक ग्रुप के आकाश कुमार कटनी व अंबा गुप्ता बुराड के द्वारा भी कई भक्ति भरे भजन गाए गए वह भक्तों को मंत्रमुग्ध कर लिया
कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई अरदास की गई विश्व कल्याण के लिए पल्लो पाया गया व प्रसाद वितरण किया गया 
एवं लाल साई  जी के द्वारा
पत्रकार फोटोग्राफर विजय दुसेजा पत्रकार विकाश रोहरा 
पत्रकार रोशनी भाई साहब जगदीश जगदीश जगियासी
पूज्य सेंट्रल युवा टीम बिलासपुर के सचिव नीरज जगियासी का साई  जी ने छाल पहनाकर प्रसाद देकर सम्मान किया
इस अवसर पर आम भंडारे का भी आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया तन और मन को तृप्त किया
इस अवसर पर कई संस्थाओं व पंचायत के अध्यक्ष के द्वारा युवा टीम के द्वारा साईं जी का स्वागत किया गया साई जी  ने भी आशीर्वाद दिया को पाखार  पहनाकर उनका सम्मान किया
इस पूरे आयोजन  को सफल बनाने में 

हरीश भागवानी राम लाल चंदानी प्रताप लालचंदानी अनिल बजाज सुनील दयलानी हुंदराज सोमनानी अजय अजय टहल्यानी अशोक मूलचंदानी विक्की लालचंदानी
मुकेश बजाज सुरेश दयालानी 
महिंद्र हिंदुजा श्याम लाल चंदानी सुनील पृथ्यानी शंकर सोनी रवि दयलानी  लक्ष्मण पेसवानी
अनिल बजाज बाबू अंजू लालचंदानी संतोष बुधवानी
रमेश टेकचंदानी पंकज टेकचंदानी कालू भाई अनिल भाई रवि भाई पिंटू दिलीप भाई राजा जेसवानी एवं
श्री झूलेलाल सेवा समिति सिंधी कॉलोनी बाबा गुरु मुख दास  सेवा समिति
पूज्य सिंधी पंचायत भक्त कवर राम नगर युवा टीम सिंधी कॉलोनी के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3