ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता ही हमारी संस्था का मूल उद्देश्य --- रेखा आहूजा संयोजिका सेवा एक नई पहल
ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता ही हमारी संस्था का मूल उद्देश्य --- रेखा आहूजा संयोजिका सेवा एक नई पहल
सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल जो कि विगत साढ़े चार वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाए हुए है जिसके तहत सर्वाधिक प्राप्तांक वालेऔर सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चो को मैडल व सम्मान पत्र तथा उनके माता पिता का समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति में करतल ध्वनि के साथ शाल श्रीफल से सम्मान किया जाता है - जिससे पूरे ग्रामीण परिवेश में शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता बढ़े -
इसी तारतम्य में आज एक नई पहल के सदस्य बेलगहना के वन आच्छादित क्षेत्र *केकरा डीह* में जा पहुंचे - कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई तत्पश्चात् स्कूल के छात्र छात्राओं व आंगतुक ग्रामीणों से संबोधित होते संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा जी ने कहां कि मूलभूत सुविधा के अभाव जैसे स्कूल ड्रेस , स्वेटर , बैग , कॉपी पुस्तक अथवा फीस आदि के अभाव में कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न जाए -
इसीलिए हम निरंतर वनांचल के गांव गांव में घूम घूम कर शिक्षण सामग्री का वितरण करते है -
आज के वृहद कार्यक्रम में नन्हे बच्चों को खिलौने व ठंड से बचाव हेतु हुडी किसानों को लुंगी , महिलाओ को साड़ियां व बर्तन , बालिकाओं को सलवार सूट , स्कूली बच्चो को ड्रेस , स्वेटर खेलकूद सामग्री व स्टेशनरी आदि वितरीत किए गए -
इस नेक कार्य में थोक फल सब्जी व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष अनिल सलूजा , रवि प्रितवानी , मुकेश पमनानी , टीकमदास नागदेव , विकास घई , सुनील तोलानी , संकल्प शुक्ला , भारती सचदेव का सक्रिय सहयोग रहा
कार्यक्रम पश्चात् समन्वयक शिक्षक नारायण नायक ने संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी , राजेश खरे , ममता अचंतानी , सौरभ सोनी व पूनम अचंतानी , पंच विष्णु कैवर्त्य तथा शाला के प्राचार्य गण एस एन पैकरा , आर एल चंद्रा व स्कूल समन्वयक मनीराम उइके के प्रति आभार व्यक्त किया
श्री विजय दुसेजा जी की खबर