सतगुरु ईश्वर शाह साहिब जी का अवतरण दिवस प्रभात फेरी निकालकर मनाया गया
बिलासपुर- हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति द्वारा परम श्रद्धेय पूज्य सतगुरु साहिबान ईश्वर शाह साहिब जी के अवतरण दिवस (जन्मोत्सव) बड़े हर्षोल्लास धुमधाम से रविवार दिनांक-28-11-2021 को सुबह 6-30 बजे श्री हरे माधव दरबार साहिब भवन इमली पारा बिलासपुर से प्रभात फेरी निकाल कर नगर भ्रमण सिंधी कालोनी, बृहस्पति बाजार, मसानगज इत्यादि स्थानों से भ्रमण कर वापिस श्री हरे माधव दरबार साहिब भवन पहुंच सत्संग सभा में तब्दील हो गया । अवतरण दिवस जन्मोत्सव पर आज रविवार को ही शाम भव्य हरे माधव सत्संग पूज्य सिंधी पंचायत भवन सिंधी कालोनी बिलासपुर में मनाया गया । उपरोक्त हरे माधव सत्संग में सफल जीवन जीने की बातें परमार्थ सेवा कार्य पर प्रकाश डाला गया इस सत्संग हमारो में भक्तजनों ने हाजिरी लगाकर सतगुरु के आशीर्वाद लिया एवं अपना मनुष्य जीवन सफल बनाया इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में हरे माधव सत्संग समिति के सेवादार भाइयों बहनों सभी का विशेष सहयोग रहा जिनमें प्रमुख हैं श्री भगवानदास श्री अशोक कांलडा
भाई भाई कटनी से
बिलासपुर के सेवादार श्री प्रेम सबनानी गुरदास माल नीरज बजाज सतीश देशर श्री सुनील मूलचंदानी राजेंद्र भाई भोजराज रवि सोठेजा सुरेश डनगवनी
श्याम हरियानी पूज्य सिंधी पंचायत के सम्मानीय अध्यक्ष पीएन बजाज मुरली वाधवानी हरीश बागवानी पमनानी रामचंद्र प्रेमानी श्याम हरियानी गुरुबक्ष
जसवानी मोहनलाल हिरवानी
प्रकाश जसवानी मुकेश जसुदा
श्याम अहूजा प्रकाश रेलवानी हरीश गुरनानी हरगुन दास गोपी चंद नागदेव
बड़ी संख्या में भक्तजनों का विशेष सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर