आम आदमी पार्टी ने भीमाटोला स्कूल की समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ किया आंदोलन

आम आदमी पार्टी ने भीमाटोला स्कूल की समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ किया आंदोलन

आम आदमी पार्टी ने भीमाटोला स्कूल की समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ किया आंदोलन

आम आदमी पार्टी ने भीमाटोला स्कूल की समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ किया आंदोलन


शिक्षको की कमी सरकार की नाकामी और लचर व्यवस्थाओं को प्रदर्शित करता है - कामता प्रसाद भंडारी

शिक्षा अऊ स्वास्थ के गढ़ बनहि हमर छत्तीसगढ़ - बिशेसर सिन्हा (डौंडी लोहारा विधानसभा अध्यक्ष)

*बालोद* (डौंडी लोहारा) - डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भीमाटोला (रेंगाडबरी) में आज स्कूल में हो रही शिक्षको की कमी और विधार्थियों की शिक्षा व्यवस्था को लेकर डाकवार साहु शाला विकास समिति अध्यक्ष,उपसरपंच खेमलाल बेसरिया,नरेश चुरेंद्र,दागेश मानिकपुरी,पलटन निषाद,राजेश यादव,दीपक बैरागी, रैमुन बाई, हेम बाई, इकबत्ती कोरे,लल्ली बाई, बिरीज बाई यादव आदि सहित पूरे ग्राम वासियों के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने आंदोलन किया।

आप जिला सचिव कामता प्रसाद भंडारी ने कहा की बालोद जिले में ऐसी समस्याएं आय दिन देखने मिल रही है,कही शिक्षको की कमी,भवनों की हालत जर्जर,मध्यमभोजनों में समस्याएं किंतु जिला प्रशासन,जिला शिक्षा अधिकारी,विकासखंड शिक्षा अधिकारी व राज्य में बैठी कांग्रेस की सरकार की नाकामियों को दरसाने का कार्य कर रही है।
यह समस्याएं भाजपा के शासन काल से लेकर आज तक है।दोनो ही पार्टियों ने सिर्फ मेवा खाने का कार्य किया है,सेवा का कार्य सिर्फ अब आम आदमी पार्टी ही कर सकती है।तत्पश्चात उन्होंने कहा की शिक्षको की कमी के चलते शिक्षा का स्तर ग्रामीण अंचलों में नीचे हो रहा है जिससे बच्चो का भविष्य खतरे में जा रहा है।

ग्रामीण सूखित राम ने कहा शिक्षको की कमी के चलते हमने बहुत प्रयास किए की शिक्षा व्यवस्था ठीक हो लेकिन प्रशासन की नाकामियों के चलते हमारे गांव के बच्चो का भविष्य अंधकार में जा रहा है,और इन सह बातो से प्रशासन को कोई लेना देना नही है।
ग्रामीणों ने आंदोलन में कांग्रेस भाजपा सरकार के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारियों को खूब कोसा और कहा की हम गरीब लोग है इसलिए हमारी कोई नही सुनता एक बार चुनाव का समय आने दो हम भी किसी प्रत्यासी की नही सुनेंगे और अब हम आम आदमी जो हमारी समस्याओं पर हमारे साथ खड़ा है उसको ही वोट देंगे।

इस संदर्भ में आप विधानसभा अध्यक्ष बिशेसर सिन्हा जी ने कहा की शिक्षको की कमी पूरी करे शासन प्रशासन अन्यथा अब हमे उग्र आंदोलन हेतु मजबूर होना पड़ेगा।
तत्पश्चात उन्होंने कहा की अगर आम आदमी पार्टी को जनता चुनती है तो ऐसी समस्याएं पूर्ण रूप से हम खत्म करेंगे और जोर से नारा लगाते हुए कहा *शिक्षा अऊ स्वास्थ के गढ़ बनहि हमर छत्तीसगढ़ , ये दारी आप के बारी

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3