रास गरबा 2021 का आगाज, गरबा प्रेमियों की रही धूम
दल्ली राजहरा लौह नगरी में राजहरा युथ वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में रास गरबा सीजन 3 का आगाज स्थानीय 06 न. स्कूल में प्रारंभ हुआ। नवरात्र के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में गरबा प्रेमियों का उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर एवं विशेष अतिथि के रूप में छग चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष स्वाधीन जैन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुरोबी वर्मा पत्रकार अजयं पिल्लई थे। सर्वप्रथम माँ दुर्गा की आरती कर गरबा ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 150 से अभी अधिक गरबा प्रेमियों ने इस पावन अवसर पर गरबा का लुत्फ उठाया। भावना सोनी ने बेस्ट कॉस्ट्यूम, गोदावरी साहू को बेस्ट परफ़ॉर्मर एवं दीप्ति पटेल को फेस ऑफ द क्राउड का पुरस्कार जीता। रास गरबा का आयोजन 11 से 13 अक्टूबर तक चलेगा एवं प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ अलग करने की कोशिश आयोजन समिति द्वारा की जा रही है।
