राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर नगर पालिका सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव कैंपेन के तहत आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी शामिल हुए,अध्यक्षता मुख्य नगर पालिका अधिकारी नारायण साहू जी ने किया। विशेष अतिथि के रूप में एल्डरमैन प्रमोद तिवारी जी,केव्ही अब्राहम जी,जगदीश श्रीवास जी,वार्ड क्रमांक-04 की पार्षद प्रमिला पारकर जी,वार्ड क्रमांक-02 की पार्षद ममता नेताम जी शामिल हुए। सफाई मित्र सम्मान समारोह में अतिथियों द्वारा नगर के स्वच्छता दीदियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा उनके द्वारा बनाये गए अपशिष्ट कला प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रोत्साहित किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी ने कहा कि मिशन क्लीन सिटी योजना के अंतर्गत नगर के प्रत्येक घर से कचरा इकट्ठा करने के प्रशंसनीय काम में स्व सहायता समूह के महिलाएं सक्रियता से जुटी हैं,महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता का संदेश देती इन महिलाओं का स्वच्छता के प्रति अतुलनीय योगदान है।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी एवं सफाई मित्र मौजूद थे।।