स्वर्णिम विजय मशाल यात्रा का सिंधी समाज करेगा पुष्प वर्षा से स्वागत
1971 युद्ध में भारत की विजय के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारतवर्ष में "स्वर्णिम विजय मशाल 1971" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है | इसी तारतम्य में पूर्व सैनिक संगठन "सिपाही", मुख्यालय छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा सब-एरिया के सौजन्य से बिलासपुर में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है | 18th अक्टूबर दिन सोमवार को इनकी रैली युद्ध स्मारक अमर जवान चौक (CMD चौक) में सुबह 10 बजे पहुंचेगी |हमारे सिन्धी समाज द्वारा उनका स्वागत किया जाना है अतः सभी से विनम्र निवेदन है की वीर जवानो के सम्मान में सुबह 9:30 बजे CMD चौक पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होवें | हमारी उपस्थिति निश्चित ही जवानो को हौसला अफजाई देगी, जो देश की सीमाओं पर पहरा देकर हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करते है
श्री विजय दुसेजा जी की खबर