रात भर चला माता का विसर्जन लोगों का उमड़ा जनसैलाब

रात भर चला माता का विसर्जन लोगों का उमड़ा जनसैलाब

रात भर चला माता का विसर्जन लोगों का उमड़ा जनसैलाब

रात भर चला माता का विसर्जन लोगों का उमड़ा जनसैलाब



नवरात्रि समापन के बाद दशहरा उत्सव के दूसरे दिन माता के जवारे दुर्गा माता की मूर्ति  विसर्जन 
सुबह से लेकर रात भर चलता रहा  हटरी चौक से लेकर सदर बाजार तक जीधर  नजर घुमाएं

लोगों का जनसैलाब ही नजर आ रहा था ऐसा नजारा 2 साल बाद देखने को मिला है क्योंकि करोना महामारी के कारण पिछले वर्ष माता की प्रतिमाएं नहीं रखी गई थी इस वर्ष शूट मिलने के साथ ही जगह-जगह चौक चौराहों में माता की  प्रतिमा रखी गई 
9 दिनों तक शहर में भक्ति की गंगा बहती  रही रावण दहन के दूसरे दिन दूर-दूर के गांवों से लोगों का आना शुरू हो गया जैसे-जैसे शाम ढलती गई लोगों की संख्या बढ़ती गई रात्रि 10:00 बजे के बाद तो सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया मध्य रात्रि वैसा नजारा देखने को मिल रहा था मानो शाम के 7:00 बजे हो चारों तरफ ही लोग  दुकानों में छतो  के ऊपर में सड़कों के किनारों में बैठे हुए थे दुर्गा विसर्जन की मूर्तियां देखने को झाकी देखने के लिए 
बैंड बाजा डीजे के साथ नाचते गाते हुए भक्तों का रेला चल रहा था इतनी भीड़ भाड़ होने के बाद भी कुछ अनहोनी ना हुई यही सुखद बात रही 

भगवान राम भक्त हनुमान के साथ  कई भगवान की झांकियां निकाली गई मनोहर टॉकीज के पास विश्व हिंदू परिषद के द्वारा स्टॉल लगाया गया था दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष को भगवा वस्त्र  देकर सम्मान किया जा रहा था वह आने जाने वाले लोगों के लिए पानी की व्यवस्था की गई थी पानी भी वितरण किया गया था इस कार्य में विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ ललित मखीजा व  राजीव शर्मा विकाश शर्मा  जितेन्द्र चौबे आशीष खंडेलवाल दीपक सोनी
प्रीति दुबे राकेश साहू रौनक केसरी गिरजा शंकर सुनील आहूजा अन्य लोग उपस्थित थे

सभी मूर्तियां की गोल बाजार श्याम टॉकीज चौक मनोहर टाकीज हटरी  चौक किलावर्ड पचरी घाट होते हुए अरपानदी में पहुंचकर मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन किया गया सुबह तक विसर्जन कार्यक्रम चलता रहा

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3