डौंडीलोहारा में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का 11 तारीख को समापन हुआ

डौंडीलोहारा में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का 11 तारीख को समापन हुआ

डौंडीलोहारा में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का 11 तारीख को समापन हुआ

डौंडीलोहारा में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का 11 तारीख को समापन हुआ




डौंडीलोहारा में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का 11 तारीख को समापन हुआ, इसमें मुख्य अतिथि  शारदा थवानी ,   नीलू पांडे, गुणवंती  गायकवाड, उर्मिला सिन्हा रहे  |   मुख्य अतिथि शारदा थवानी  ने  ग्रुप द्वारा आयोजित इस महिला कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि छोटे से नगर डौंडीलोहारा के लिए यह आयोजन पूरे नगर के लिए गौरव है   विशिष्ट अतिथि नीलू पांडे जी ने कहा कि, महिलाओं की  बड़ी संख्या में उपस्थिति यह बताती है कि  यहां पर वे अपने आप को कितना स्वतंत्र महसूस करती हैं और यही इस आयोजन की सफलता है | तीन दिवसीय आयोजित गरबा का आनंद पूरे नगर की महिलाओं एवं कन्याओं द्वारा लिया गया, लोहारा के आसपास के गांव की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, छोटे-छोटे बच्चों की गरबा प्रस्तुति ने  सभी का मन मोह लिया|

      ग्रुप के सदस्य श्रीमती माया जयेश ठाकुर ने बताया कि गरबा ग्रुप द्वारा आयोजित यहां गरबा कार्यक्रम, इसलिए विशेष है कि इसमें केवल महिलाएं ही भाग ले सकती हैं, पुरुष वर्ग के दर्शक बनकर आना भी यहां वर्जित है, इसीलिए  नगर की सभी वर्ग की महिलाएं यहां उपस्थित होकर पूरी स्वतंत्रता का अनुभव करती है, ग्रुप सदस्य हर्षा देवांगन  ने बताया कि आयोजन बिल्कुल निशुल्क आयोजित किया जाता है इसके कारण आर्थिक दृष्टि से सभी महिलाएं पूर्णता स्वतंत्र होती है, इसीलिए  छोटे बच्चों  से लेकर बड़ों तक सभी इसमें सहर्ष सम्मिलित होते हैं,  सदस्य रंजना राजपूत   ने बताया कि हमारे ग्रुप द्वारा आयोजित इस गरबे की  मुख्य विशेषता यह भी है कि यहां धर्म जाति से परे है भेद भाव रहित यह गरबा सभी धर्म समाज की महिलाओं एवं कन्याओं के लिए किया गया है,सदस्य आरती  संचेती  ने बताया कार्यक्रम में महिलाओं की सुरक्षा पूर्णता सुनिश्चित की गई है इसके लिए एक पुलिस महिला कर्मी पूरी तरह से उपस्थिति प्रदान करती है, सदस्य  ममता साहसी  ने कहा कि बाहर से कोई भी पुरुष या लड़के अंदर प्रवेश न करें इसके लिए पुलिस के द्वारा दी गई सुविधा के लिए हमारा पूरा ग्रुप लोहारा पुलिस का आभारी है, गरबा ग्रुप के सदस्य शीतल कुलदीप ने बताया कि हमारे ग्रुप द्वारा  बैठक व्यवस्था पूरी तरह से सुनिश्चित की गई थी, सदस्य बिंदु देशमुख ने बताया कि ग्रुप द्वारा यह पूरी तरह से ध्यान रखा गया कि सभी के सम्मान कोई कमी ना हो, 

     पूर्व जनपद सदस्य पदमा देवी ठाकुर ने बच्चों का उत्साह वर्धन करने प्रतिदिन बेस्ट डांसर एवं अच्छी वेशभूषा के लिए स्वयं के द्वारा बच्चों को प्राइज दिए गए जिसने बेस्ट डांसर का अवार्ड कुमारी जिनल जैन को दिया गया, अच्छी वेशभूषा के लिए 10 साल से कम उम्र के बच्चे मे हिमानी कोसमा,हर्षा कोसमा, गरिमा मंडावी,नेहा मालेकर ,प्राची निषाद,कात्यायनी मंडावी,खुशबू मंडावी,गंगा प्रजापति, माही जननायक,सरस्वती प्रजापति, नीता प्रजापति,आरती यादव,गोरी निषाद, उज्जवल निषाद,तृषा,पल्लवी साहू को दिया गया          
      ग्रुप के सदस्य माया जयेश ठाकुर,हर्षा देवांगन,आरती संचेती,रंजना राजपूत, ममता साहसी, रेनू किरण निषाद , शीतल कुलदीप, माधुरी निषाद, बिंदु देशमुख,द्रोपति शिवानी, संजू रंगारी के द्वारा पूरे लोहारा के नगर वासियों द्वारा दिए गए सफलता एवं  सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गय| विशेष सहयोग के लिए आरती संचेती को ग्रुप द्वारा सम्मानित किया गया एवं  राशि देवांगन,अट्रैक्टिव डांस क्लासेस डौंडीलोहारा  ने गरबा को कोरियोग्राफ किया, उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए गरबा  ग्रुप द्वारा  उन्हें पुरस्कृत  किया गया

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3