सुहीडा सिंधी पुणे की संस्था से रिलीज हुआ राज केशवानी का रीमिक्स गीत ठार माता ठार
सिंधी भाषा एवम् संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हमारे सिंधी समाज के द्वारा एक और गीत तैयार किया गया है ‘‘ठार माता ठार’’। इस पारंपरिक गीत को नागपुर शहर के आसपास की वादियों एवं मंदिरों में फिल्माया गया है जिसमें सुखसागर माता मंदिर एवं आसपास के बेहतरीन लोकेशन्स को दर्शाया गया है। इस गीत में मुख्य भूमिका कंचन जज्ञासी, राज केशवानी और उनके साथ सोनिया जज्ञासी, मोनिका मेठवानी, कशिश सच्चानी, हर्षिता जज्ञासी,सिमरन मेहानी, भूवी जशनानी, एडवोकेट श्रवण कुमार मदनानी, मीना मदनानी, हिमानी जज्ञासी, इन सभी ने बेहतरीन अभिनय किया है। इस गीत को रजनी कमलानी और राज केशवानी ने अपने मधुर स्वर से सजाया है इस गीत के निर्माण कार्य के दौरान नागपुर शहर के सम्मानित नाग विदर्भ सेंट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश जाग्यासी, श्रवण कुमार मदनानी, मीना मदनानी, तुलसी सेतिया,किशोर लालवानी, पंकज गलानी,दर्शन गुरबक्शानी,मुकेश खुशालानी, विजय मेठवानी, उषा आमेसर,राजेश आमेसर, डा.सुमीत जज्ञासी का भरपूर सहयोग रहा।
सिंधी फिल्म ‘‘लखी मुहिंजो लखन में’’ के गीतकार व संगीतकार, बिलासपुर शहर के मल्टी आर्टिस्ट राज केशवानी ने इस गीत का निर्देशन किया। कोरियोग्राफी रितु पंजवानी, मेकअप आर्टिस्ट सोनिया जज्ञासी व सुमन लछवानी है। छायांकन सत्य प्रकाश वैष्णव ने किया है। इस गीत को आर.के. प्राडक्शन के यू.ट्यूब. चैनल पर दर्शक देख सकते हैं। इस अवसर पर सुनील जज्ञासी, प्रशांत जज्ञासी, सुरेश जज्ञासी, एवम अन्य सदस्यों ने शुभकामनाएं प्रेषित की अनमोल रतन सुहीडा सिंधी के प्रेसिडेंट पीताम्बर पीटर ढलवानी dr गुरमुख जगवानी मुरली अदनानी मोहन के सोनी भारती छाबरिया किरण वासवानी मोहन दास लधानी ने इस गीत की काफी सराहना की
श्री विजय दुसेजा जी की खबर