महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर युवा कांग्रेस के नेतृत्व में 100 फिट के छायाचित्र के साथ महात्मा गांधी के आंदोलन और उनके संदेशों के साथ निकली पद यात्रा

महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर युवा कांग्रेस के नेतृत्व में 100 फिट के छायाचित्र के साथ महात्मा गांधी के आंदोलन और उनके संदेशों के साथ निकली पद यात्रा

महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर युवा कांग्रेस के नेतृत्व में 100 फिट के छायाचित्र के साथ महात्मा गांधी के आंदोलन और उनके संदेशों के साथ निकली पद यात्रा

महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर युवा कांग्रेस के नेतृत्व में 100 फिट के छायाचित्र के साथ महात्मा गांधी के आंदोलन और उनके संदेशों के साथ निकली पद यात्रा 




महात्मा गांधी जी के जन्मजयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के आव्हान पर बालोद जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के नेतृत्व में बापू के विचार आमजनमानस तक पहुंचाने उनके उपदेशों से बने 100 फ़ीट लंबे छायाचित्र के साथ दल्ली राजहरा में युवा कांग्रेस ने पदयात्रा निकाली ।


नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर , सेवादल प्रदेशाध्यक्ष संतोष पांडेय की उपस्थित में युवा कांग्रेस से जिला उपाध्यक्ष मनीष सेन , विधानसभा अध्यक्ष हरीश साहू , जिला महासचिव अदिभ भगत , राजू चौधरी , चन्दन गवाल , शोएब रज़ा , के.आशीष , डौंडी शहर अध्यक्ष शुभम गावड़े , शहर उपाध्यक्ष नोमेश रामटेके एवम अन्य युवा कांग्रेसी सम्मिलित हुए ।



साथ ही स्पोर्ट्स सेल जिलाध्यक्ष विलियम भंवरा , झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रदीप बबलू , एल्डरमैन प्रमोद तिवारी , के वही अब्राहम , रामु शर्मा , पप्पू पंजवानी , जगदीश श्रीवास , राजकुमार साहू उपस्थित थे ।

ब्लॉक कांग्रेस कमिटी से विवेक मसीह , रवि जैसवाल , बिज्जू , अरुण यादव , आदित्य ठाकुर व अन्य साथीगण उपस्थित थे ।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3