श्री बालाजी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा किया जा रहा नवरात्रि के नौ दिन नौ प्रसाद का भव्य आयोजन
श्री बालाजी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा किया जा रहा नवरात्रि के नौ दिन नौ प्रसाद का भव्य आयोजन
श्री बालाजी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा किया जा रहा नवरात्रि के नौ दिन नौ प्रसाद का भव्य आयोजन
हर दिन नए - नए प्रसाद वितरण कर विशेष कर रहा इस वर्ष श्री बालाजी दुर्गा उत्सव समिति वार्ड क्रमांक 25, नया बाजार, सब्जी मार्केट, सप्ताहिक बाजार, दल्ली राजहरा जिनके अध्यक्ष अन्नू पिपरे ने बताया की प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी हम कुछ विशेष करने की ओर अग्रसर है उन्होंने नवरात्रि की बधाई देते हुए माता से नगर व क्षेत्र की जनता के सुख समृद्धि की कामना की
समिति के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार & मैजिक ने अपने पूरी टीम का विशेष सहयोग बताया जिसमे महासचिव सूरज कुमार चक,गौरी शंकर पिपरे, अरविंद पिपरे , विनोद पठारिया . मनोज तीरथ पिपरे, अमरजीत देवा पिपरे, अशोक पिपरे, बिट्टू कनौजिया, अमन पिपरे, हरीश खस, . गोलू पिपरे, पिंटू, बल्लू पिपरे, राज बघेल, बिट्टू नंदू खास, शुभम पिपरे, कालू खास, दिनेश ठगेल, शिवा खास, साधु पूर्व पंडा, राजेंदर, शक्तिमान पठारिया, विनोद पठारिया, सोनू, मोनू, है