सुहिणी सोच के बहुरानी सम्मेलन में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके होंगी मुख्य अतिथि
सुहिणी सोच का बहुरानी' सम्मेलन 2 अक्टूबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में
सुहिणी सोच संस्था द्वारा बहुरानी सम्मेलन का आयोजन 2 अक्टूबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होने जा रहा हैजिसमें मुख्य अतिथि के रुप से राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने अपनी सहमति दीं है
बहुरानी सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य अपनी बहू बेटियों को अपनी संस्कृति, सभ्यता, रीति रिवाज, अपनी भाषा को आगे बढ़ाने में एवं अपने रिश्तो में सामंजस्य बनाने में उनकी भूमिका से उन्हें परिचित एवं जागृत करवाना है क्योंकि इन्हीं से भावी पीढ़ी का निर्माण होता है।विशिष्ट अतिथि के रूप में परम पूज्य श्री युधिष्ठिर लाल जी, श्री साईं लाल दास जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष और सुहिणी सोच के मेंटर सीए चेतन तारवानी जी और इसके अलावा वृंदावन धाम से दीदी पुष्पांजलि सम्मिलित होंगे। बहुरानी सम्मेलन में मुंबई से हीना शहदादपुरी, जोधपुर से अमृता दुदिया एवं बिलासपुर से विनीता भावनानी ट्रेनर रहेगी।
सम्मेलन के लिए सुहिणी सोच ने छह कमेटियां गठन की है जिसके 6 चेयर पर्सन नियुक्त किए गए हैं इनके नाम काजल लालवानी रजिस्ट्रेशन कमेटी चेयर पर्सन, कृतिका बजाज प्रमोशन कमेटी चेयर पर्सन, नेहा अस्पालिया फाइनेंस कमेटी चेयर पर्सन, पल्लवी चिमनानी फूड कमेटी चेयर पर्सन, विद्या गंगवानी प्रोग्राम कमेटी, मुस्कान लालवानी हॉल डेकोरेशन कमेटी चेयर पर्सन है। सुहिणी सोच संस्था के सदस्य प्रदेश स्तर पर राजिम, तिल्दा, भाटापारा, चकरभाटा, बिलासपुर का उसके बाद भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, का दौरा करके सम्मेलन की तैयारी कर रहे हैं ताकि प्रदेश के हर क्षेत्र से बहूरानियां लाभान्वित हो सके सम्मेलन में मनोरंजन एवं प्रश्न उत्तरीय सत्र का भी आयोजन किया गया है
यह सम्मेलन पहली बार प्रदेश स्तर पर सिंधी समाज द्वारा भव्य रूप से किया जा रहा है सुहिणी सोच के बहुरानी सम्मेलन को शहर की विभिन्न 12 संस्थाएं सहयोग कर रही है संस्था की संस्थापक मनीषा तारवानी, अध्यक्ष पायल जसवानी एवं सचिव माही बुलानी है।
कार्यक्रम के पश्चात स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है।
यह जानकारी सुहिणी सोच की मीडिया प्रभारी ज्योति बुधवानी दी
श्री विजय दुसेजा जी की खबर