संत श्री कृष्ण दास जी का 23 वा अवतरण दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

संत श्री कृष्ण दास जी का 23 वा अवतरण दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

संत श्री कृष्ण दास जी का 23 वा  अवतरण  दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

संत श्री कृष्ण दास जी का 23 वा  अवतरण  दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया


बाबा आनंद राम दरबार चकरभाटा स्थित दरबार के  संत साई कृष्ण दास जी ने अपना अवतरण दिवस के अवसर पर सुबह महायज्ञ का आयोजन किया विश्व कल्याण के लिए यज्ञ किया 10:00 बजे  ब्रह्मलीन बाबा आनंद राम बाबा भगतराम साहेब जी की मूर्ति पर माला पहनाकर दीप प्रज्वलित करके मत्था टेका व  आरती की 
रात्रि 8:00 से 10:00 सत्संग कीर्तन का आयोजन किया गया

सत्संग में साईं जी ने कहा यह मानव जीवन हमें 84 लाख योनियों के बाद मिला है इस जीवन को यूं ही व्यर्थ ना करो इसका सदुपयोग करो सेवा में भक्ति में सिमरन में अपने देश के कल्याण के लिए लगा दो अपने जन्मदिन के अवसर पर ऐसे जनहित के कार्य करो जिससे दूसरों का भी भला हो मन को भी सुख शांति मिले हर साल आपका जन्म आता है आपको खुशी खुशी मनाते हैं यह अच्छी बात है 


पर आप भूल जाते हैं कि हमारा जीवन का 1 साल और कम हो गया और  हमारा  जितना जीवन  लिखा है कम से कम आगे हम अपने जीवन को सत्य के मार्ग पर सेवा के मार्ग पर भक्ति के मार्ग पर लगा दे सत्य कर्म करो फल की चिंता ना करो अपने जीवन का उद्देश्य क्या है पहले से ही तय करो जब सत्संग में आते हो तो पूरा ध्यान सिर्फ सत्संग में रहना चाहिए ना कि घर पर या दुकान पर तभी आप को सत्संग का कीर्तन का संपूर्ण लाभ मिल सकता है और सत्संग में कही गई बातें सुनने के लिए नहीं है बल्कि जीवन में उसे अमल करने के लिए है तभी आपका जीवन सफल होगा वह सार्थक होगा

 ना ही  निदा सुनो और ना किसी की निंदा करो बस यही अरदास करो कि सबका मंगल और शुभ हो
 इस अवसर पर एकादशी वाले बलराम भैया जी ने अपनी मधुर आवाज में कई भक्ति भरे भजन गाए 

बंसी वाला बाबा भगतराम

साहेब तेरी चाहत में चाहूं और कुछ ना चाहूं  बाबा भगतराम देखा तुझ में साया 

मेरा गुरु घर आया ओ राम जी

आपके श्री चरणों में उम्र कट जाए सारी

राम आयो श्याम आयो गायू  जो गोपाल आए 

ऐसे भक्ति भरे भजन सुनकर भक्तजन झूमने लगे नाचने लगे
इस अवसर पर बाबा आनंद राम दरबार रायपुर के भाई साहब सुदामा भैया भी उपस्थित थे वह अपनी अमृतवाणी में उन्होंने भी भजन गाए
कार्यक्रम के आखिर में केक काटा गया व भोग लगाकर भक्तजनों में वितरण किया गया
अरदास की गई कुछ कल्याण के लिए पल्लो पाया गया
आए हुए सभी भक्त जनों के लिए गुरु का प्रसाद रूपी भोजन की व्यवस्था की गई इस बड़ी संख्या में भक्त जनों ने भोजन ग्रहण किया
पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा आनंद राम दरबार चकरभाटा कोरबा रायपुर बिलासपुर के सभी सेवादारों का विशेष सहयोग रहा

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3