पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा विंग की कार्यकारिणी का गठन हुआ
सचिव नीरज जज्ञासि
कोषाध्यक्ष विक्की कोटवानी बने
पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा विंग की एक बैठक नारायण प्लजा में आहूत कि गई ।
बैठक की शुरुआत भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई ।
अध्यक्ष अभिषेक विधानी ने अपनी नई कार्यकारणी टीम की घोषणा की ।
जिसमे प्रमुख है
मार्गदर्शक मण्डल
दयानंद तिरथानी
शंकर मनचंदा
कमल कलवानी
दिलीप दयालानी
मुकेश विधानी
सरक्षक
श्री धीरज रोहरा
श्री विनोद जिवनानी
श्री विजय छूगानी
श्री राम सुखीजा
श्री राम लाल चंदानी
श्री गोविन्द तोलवानी
श्री सुनील लालवानी
अध्यक्ष श्री अभिषेक विधानी
कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश आहूजा
सचिव नीरज जग्याशि
कोषाआध्यश विक्की कोटवानी
प्रमुख सहलाकर
मनोज उभरानी
संतोष बुधवानी
अनिल बाजाज
अमित नेभानी
सोनी दयालानी
बब्बू बाजाज
अजय।
टहल्यानी
अशोक मूलचंदानी
उपाध्यक्ष
दीपक ग्वलानी
दिनेश नागदेव
अजय भिमनानी
रूपेश कुकरेजा
राबिन वाधवानी
मनोहर वाधवानी
बाबू आहूजा
मनीष जीवनानी
योगेश थादानी
रवि प्रित्वानी
सह सचिव
विशाल पमनानी
पंकज खटवानी
सह कोषाअध्यश
पंकज गुरवानी
संचार मंत्री
विजय दुसेजा
राहुल छूगानी
संगठन मंत्री
नवीन जादवानी
बलदेव मंगलानी
पवन वाधवानी
सुनील तोलानी
मनीष बुधवनी
जय गुरनानी
पंकज असरानी
विकाश
गुरवाणी
बंटी पामनानी
राहुल पमनानी
अमित जादवानी
अविनाष चोधरी
मंत्री
अजय खुश्लानी
विवेक पंजवानी
विकाश खटवानी
चिंटू तोलानी
विशाल पाहुजा
अजय तोलानी
विकाश जिवनानी
सूरज हरीयानी
कैलाश आयलानी
नवीन लालवानी
देवेश गुरवानी
विनीत पंजवानी
इसके अलावा 16 कार्यकारणी सदस्य
बनाए गए है
नई टीम को सभी समाज के लोगों ने बधाई दी व शुभ कामनाएं दी
अध्यष अभिषेक विधानी ने सभी सदस्यों को कहा कि जिस तरह हमारी टीम पहले भी समाज हित के काम करती थी आज भी वैसे ही करेगी पद बस बदला है बाकी हम सब तो वहीं पुराने साथी है कुछ नए चेहरे को शामिल किया गया है उनका हम स्वागत करते है
वे इस टीम में नए है पर आप लोग सब जानते है अब आगे किया किया कार्य किए जाए उसके बारे में सभी सदस्य अपनी राय जरूर दे
मंच संचालन नीरज ने किया आभार व्यक्त अजय ने किया
इस बैठक में बड़ी संख्या में युवा विंग के सदस्य शामिल थे
कार्यकम के आखिर में
शलपहार की व्यस्था की गई थी
श्री विजय दुसेजा जी की खबर