डी-मैक द्वारा आयोजित गरबा वर्कशॉप का भव्य समापन आयोजित किया गया।
दल्ली राजहरा। डी-मैक दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरबा वर्कशॉप सीजन 5 का आयोजन किया गया। संचालक विजय बोरकर ने बताया कि नगर के गरबा प्रेमियों को गरबा की बारीकी और प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से हर वर्ष गरबा वर्कशॉप लगया जाता है इस बार भी 7 दिवसीय गरबा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें गरबा प्रशिक्षक नागेश एवं दीप्ति पटेल के द्वारा प्रतिभागियों को चौकड़ी, बे ताली, चार ताली, रास गरबा एवं डांडिया का प्रशिक्षण दिया गया।
इस वर्कशॉप में नगर की गृहणी, छात्राओं एवं विभिन्न क्षेत्रो में कार्यरत महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सब ने कहा की बालोद जिले के दल्ली राजहरा लौह नगरी खेल एवं कला के क्षेत्र में सदैव आगे रहा है और इस तरह के संस्कृति कार्यक्रम, रास गरबा, गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होते रहना चाहिए
जिससे यंहा के कलाकारो को सही मंच व सम्मान मिल सके ।समापन समारोह में सभी के द्वारा गरबा किया गया एवं साथ मे ही कोविड19 हेतु सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस का पालन, अपने साथ साथ दुसरो की सुरक्षा की जिम्मेदारी एवं वैक्सीनशन एवं कोविड मुक्त शहर बनने का शपथ उपस्थिति प्रतिभागियों द्वारा लिया गया। अंत मे प्रशिक्षको का उपहार दे सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन DMAC के संचालक विजय बोरकर द्वारा एवं आभार माइल्स एस मिलन द्वारा किया गया।
