गणेश जी का हुआ विसर्जन हर्षोउल्लास के साथ

गणेश जी का हुआ विसर्जन हर्षोउल्लास के साथ

गणेश जी का हुआ विसर्जन हर्षोउल्लास के साथ

गणेश जी का हुआ विसर्जन हर्षोउल्लास के साथ


रिद्धि सिद्धि के दाता विघ्नहर्ता शुभ और लाभ के पिता पार्वती भोलेनाथ के लाडले हम सबके आंखों के तारे गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ इन्हीं नारों के साथ और भजनों के साथ गणेश जी का हुआ विधि विधान  के साथ विसर्जन
10 दिन कैसे निकल गए पता ही नहीं चला ऐसा लगता है कि  हमारे  घर से 1 सदस्य चला गया
सुबह शाम आरती भजनों की आवाज जगमगाती लाइटें अलग-अलग पकवान व्यंजन प्रसाद के रूप में भक्तों को खाने को मिले वैसा नजारा देखने को मिला करोना  काल के बाद इस बार थोड़ी छूट मिली लोगों ने ज्यादा से ज्यादा गणेश जी को अपने घर में चोक चौराहों में  विराजमान किया 

इसी कड़ी में बाबा तुलसीदास गणेश उत्सव समिति ने भी सिंधी कॉलोनी मनोहर टॉकीज के पीछे जूना बिलासपुर में भगवान गणेश  जी को विराजमान  किया  विधि विधान से 10 दिन तक सुबह शाम आरती पूजा की गई अनंत दिवस के दिन महाराज टिल्लू तिवारी के द्वारा विधि विधान के साथ हवन और पूजा-अर्चना कराई गई शाम 7:00 बजे भगवान गणेश जी को ढोल बाजे के साथ नाचते गाते हुए   निकलकर जवाली पुल शनिचरी पढ़ाव बिलासा चौक रप्ता  चौक होते हुए पचरी  घाट विसर्जन स्थल अरपा मैया के पास पहुंचे 
रास्ते भर में ढोल बाजे के साथ नाचते गाते हुए भक्तजन चल रहे थे जगह-जगह आतिशबाजी की गई विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करके भगवान गणेश जी को अरपा  में विसर्जन किया गया

आयोजन को सफल बनाने में बाबा तुलसी दास गणेश उत्सव समिति के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा जिनमें प्रमुख हैं मां कलावती दुसेजा मोनिका सिदारा मुस्कान संध्या लक्ष्मी भावना रेखा  पुष्पा उषा भारती रोशनी कृपा सिदारा
विजय गोविंद दुसेजा सुमित सिदारा सोनू ब्रह्मा महेश डब्बू नरेश हरीश लव सिदारा  जय वाधवानी बंटी सचदेव संजय   गोदवानी नीरज मुरारी प्रेम कारा लक्ष्मण गौतम गोपी त्रिलोक राहुल राजेश वह सभी लोगों का सहयोग रहा

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3