भक्त कवर राम द्वार को हाईवा ने क्षतिग्रस्त कर दिया सिंधी समाज ने रोष व्यक्त किया

भक्त कवर राम द्वार को हाईवा ने क्षतिग्रस्त कर दिया सिंधी समाज ने रोष व्यक्त किया

भक्त कवर राम द्वार को हाईवा ने क्षतिग्रस्त कर दिया सिंधी समाज ने रोष व्यक्त किया

भक्त कवर राम द्वार को हाईवा ने क्षतिग्रस्त कर दिया सिंधी समाज ने रोष व्यक्त किया



दिनांक 25 मई 2021 को रात्रि तकरीबन 3:30 बजे स्मार्ट रोड सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधी समाज के संत कंवर राम द्वार को एक वाहन हाईवा ने  छतीग्रस्त
कर दिया लोगों का कहना है कि ड्राइवर शराब के नशे में था और गलत साइड लेकर द्वार  को ठोक दिया जिस से द्वार का पिलर टूट गया सिंधी समाज के संत शिरोमणि भक्त कवर राम साहेब जी की मूर्ति  ऊपर से गिरकर हाईवा में पड़ी मिली यह कुदरत का करिश्मा कहा जाएगा कि ऐसा हादसा होने के बाद भी संत की मूर्ति को आंच  भी नहीं आई वह सही सलामत हाईवा में मिली पिलर  पूरा क्षतिग्रस्त हो गया सुबह जब इसकी जानकारी सिंधी  समाज के लोगों को पता चली तो पूरे समाज में रोष व्यक्त किया है वह हाईवा और ड्राइवर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है


पूरे बिलासपुर सिंधी समाज ने  कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है
 रात्रि कालीन में भी बड़े वाहनों को आने जाने की व्यवस्था अलग से  की जाए 
और बड़े वाहन यहां से ना गुजरे इसके लिए तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए
वह जो द्वार क्षतिग्रस्त हुआ है उसे जल्द से जल्द उसका नव निर्माण किया जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो समाज अगला कदम उठाने के लिए मजबूर होगा
सिंध के सरताज संत शिरोमणि भक्त कवर राम साहेब सिंधी समाज के महान संत थे वह पूजनीय थे इससे समाज के लोगों को बड़ी पीड़ा हुई है कि उनका  द्वारा इस तरह छतिग्रस्त हो गया

ड्राइवर को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसकी भी मांग की गई है
भक्त कवर राम राम नगर सिंधी कॉलोनी के अध्यक्ष हरीश भगवानी सिंधु  कल्चर रिलायंस फोरम के अध्यक्ष समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार डॉ हेमंत कलवानी वार्ड के पार्षद विजय यादव संत कंवर राम सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश मेहरचंदानी एल्डरमैन श्याम लाल चंदानी प्रताप आईरानी रूपचंद हिरवानी व अन्य समाज के लोग सिविल लाइन  थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई
इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है वह दोषी ड्राइवर को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसकी मांग की है

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3