विधायिका महोदया को छेत्र में हो रही समस्याओं का समाधान करने समय नहीं - पंकज जैन

विधायिका महोदया को छेत्र में हो रही समस्याओं का समाधान करने समय नहीं - पंकज जैन

विधायिका महोदया को छेत्र में हो रही समस्याओं का समाधान करने समय नहीं - पंकज जैन

विधायिका महोदया को छेत्र में हो रही समस्याओं का समाधान करने समय नहीं - पंकज जैन



नाली की समस्या हेतु दूसरी बार ज्ञापन दिया गया जनपद पंचायत डौंडी लोहारा में


आम आदमी पार्टी बालोद छत्तीसगढ़ के जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन पहुंचे जनपद पंचायत डौंडी लोहारा,ग्राम पंचायत अरजपुरी में नाली निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ा गया है,जिसे पुनः निर्माण कार्य को शुरू कर पूर्ण करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया,इससे पहले भी इस समस्या से अवगत कराने आवेदन दिया गया था,किंतु अवि तक निर्माण कार्य शुरू नही होने के कारण पुनः ज्ञापन सौंपा गया है।

अरजपुरी नाली निर्माण कार्य रुकने से ग्रामीणों को हो रही समस्या
नाली निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने के कारण गांव के गलियों में पानी का निकाय नही होने से पानी जाम हो रहा है,और मिट्टी एक जगह इक्कठा होने से गली चलने लायक भी नहीं बचा है,इस समस्या का समाधान करना अति आवश्यक है।

समस्या का समाधान कब होगा जवाब दे शासन प्रशासन
इस समस्या का समाधान कब तक होगा यह कह पाना मुस्किल है क्योंकि एक आवेदन होने के बाद कार्य प्रारंभ नही हुआ है,दूसरी बार आवेदन करने पर शासन प्रशासन क्या प्रतिक्रिया करती है ,यह देखना होगा।
शासन प्रशासन जवाब दे की इस समस्या का समाधान कब तक हो पाएगा।

जब तक निर्माण कार्य शुरू नही होता,तब तक के लिए जहा पानी जमा हुआ है उसको सफाई करवाया जाए
पानी इक्कठा होने एवम अशुविधाओ को दूर करने हेतु जहा पानी इक्कठा हुआ है वहा सफाई कार्य कराया जाए, तत्पश्चात जैसे मुमकिन हो नाली कार्य प्रारंभ किया जाए ऐसा अनुग्रह किया गया है पंकज जैन जी के द्वारा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3