पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर व आयुष्मान कार्ड बनाने का शिविर का आयोजन 12 सितंबर को किया गया है
पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर व आयुष्मान कार्ड बनाने का शिविर का आयोजन 12 सितंबर को किया गया है
जूना बिलासपुर हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत भवन में नि,: शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा केम्प आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के डा: मनोज कुमार एम डी आयुर्वेद के एवं डाबर इंडिया के तत्वावधान में*, इस कार्यक्रम के अलावा नि: शुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन एक साथ रविवार दिनांक 12-09-2021 को सुबह 10 बजे से शाम 4-30 बजे तक शिविर हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत भवन के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों , एवं आयुष्मान कार्ड शिविर भारतीय सिंधु सभा के मार्ग दर्शन सहयोग से लगाया जा रहा है ।
समय समय पर समाजिक कार्य हमारी पंचायत समिति करते रहतीं हैं -उपरोक्त जानकारी हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री श्याम हरियानी ने दी
श्री विजय दुसेजा जी की खबर