नवरात्रि में रिलीज़ होगा कंचन जग्यासी राज केशवानी का रीमिक्स सिंधी एल्बम ठार माता ठार

नवरात्रि में रिलीज़ होगा कंचन जग्यासी राज केशवानी का रीमिक्स सिंधी एल्बम ठार माता ठार

नवरात्रि में रिलीज़ होगा कंचन जग्यासी राज केशवानी का रीमिक्स सिंधी एल्बम ठार माता ठार

नवरात्रि में रिलीज़ होगा कंचन जग्यासी राज केशवानी का रीमिक्स सिंधी एल्बम ठार माता ठार


सिंधी भाषा एवम् संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हमारे सिंधी समाज के द्वारा एक और गीत तैयार किया गया है ‘‘ठार माता ठार’’।  इस पारंपरिक गीत को नागपुर शहर के आसपास की वादियों एवं मंदिरों में फिल्माया गया है जिसमें सुखसागर माता मंदिर एवं आसपास के बेहतरीन लोकेशन्स को दर्शाया गया है। इस गीत में मुख्य भूमिका कंचन जज्ञासी, राज केशवानी और उनके साथ सोनिया जज्ञासी, मोनिका मेठवानी, कशिश सच्चानी, हर्षिता जज्ञासी,सिमरन मेहानी, भूवी जशनानी, एडवोकेट श्रवण कुमार मदनानी, मीना मदनानी, हिमानी जज्ञासी, इन सभी ने बेहतरीन अभिनय किया है। इस गीत के निर्माण कार्य के दौरान नागपुर शहर के सम्मानित नाग विदर्भ सेंट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश जाग्यासी, एडवोकेट श्रवण कुमार मदनानी, मीना मदनानी, तुलसी सेतिया,किशोर लालवानी, पंकज गलानी,दर्शन गुरबक्शानी,मुकेश खुशालानी, विजय मेठवानी, उषा आमेसर,राजेश आमेसर, डा.सुमीत जज्ञासी का भरपूर सहयोग रहा। 

सिंधी फिल्म ‘‘लखी मुहिंजो लखन में’’ के गीतकार व संगीतकार, बिलासपुर शहर के मल्टी आर्टिस्ट राज केशवानी ने इस गीत का निर्देशन किया। कोरियोग्राफी रितु पंजवानी, मेकअप आर्टिस्ट सोनिया जज्ञासी व सुमन लछवानी है। छायांकन सत्य प्रकाश वैष्णव ने किया है। इस गीत को आर.के. प्राडक्शन के यू.ट्यूब. चैनल पर दर्शक देख सकते हैं। 

भारतीय सिंधु सभा की महामंत्री विनिता भावनानी, विजय दुसेजा  जगदीश जगियासी गोविंद दुसेजा टिवंकल आडवाणी, सोनी बहरानी, राजेश परसरामानी  ने इस गीत के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हंै।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3