ब्रह्मा कुमारी बहनों के द्वारा 20 कन्याओं का समर्पण समारोह आयोजित किया गया

ब्रह्मा कुमारी बहनों के द्वारा 20 कन्याओं का समर्पण समारोह आयोजित किया गया

ब्रह्मा कुमारी बहनों के द्वारा 20 कन्याओं का समर्पण  समारोह आयोजित किया गया

ब्रह्मा कुमारी बहनों के द्वारा 20 कन्याओं का समर्पण  समारोह आयोजित किया गया

ब्रह्माकुमारी आश्रम रामा ग्रीन सिटी खमतराई रोड बिलासपुर में
कार्यक्रम आयोजित किया गया

कार्यक्रम की शुरुआत  बाबा के फोटो पर फूल अर्पण कर दीप प्रज्वलित  करके की गई

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी कांता बहन ने अपनी  अमृतवाणी में 
परमात्मा की एक कथा बताई 

परमात्मा सर्वशक्तिमान है
   सर्वव्यापी नहीं
 परमात्मा सर्व समर्थ है सर्वज्ञ है किंतु उस परम हस्ती को कुत्ते बिल्ली कण-कण में परमात्मा को कहना यह उनकी महिमा नहीं वरन उनकी ग्लानि है यह हमने अनजाने बन में भोलेपन में परमात्मा का सम्मान कम कर दिया है और पाप किया है परमात्मा निराकार शिव साधारण ब्रह्मा तन में जहां बच्चों को रोटी भी नहीं मिलती उन्हों के पास आकर गोद में लेकर बच्चा बना कर वर्सा अर्थात जायदाद देते हैं कई अज्ञान वर्ष कहते हैं हमारे लिए तो स्वर्ग यहां ही हैं फिर कोई मरता है तो कहते हैं स्वर्गवासी हुआ तो जरूर यह नर्क हुआ ना और और परमात्मा ने गीता में वचन दिया कि जब-जब धर्म की ग्लानि होगी मैं इस धरा पर आऊंगा अपने वायदे अनुसार परमात्मा इस कलयुग में आकर इस सृष्टि को सतयुग बना रहे हैं कई शास्त्रों में कलयुग में परमात्मा के आने की बहुत सारी निशानियां बताई है उनमें से यह मुख्य हैं - 
1 जब अनाज पैकेट में बिकेगा 
दूसरी जब दूध और पानी बोतलों में बिकेगा 
तीसरी जब कन्या अपने मुख सेवर मांगेगी 
चौथा गाय जैसी पवित्र पशु गंदगी में मुंह डालेगी और 
पांचवा एक कुआं पांच कुंओको पानी पिला एगा किंतु 5 को में मिलकर एक कुएं को पानी नहीं पिला पाएंगे अर्थात एक माता पिता अपने 5 बच्चों को पाल लेंगे किंतु 5 बच्चे मिलकर अपने एक माता पिता को नहीं पाल पाएंगे तब सर्व का माता पिता सर्व का रक्षक परमात्मा निराकार शिव इस धरा पर आते हैं और सब को दुखों से मुक्ति देते हैं क्योंकि वह है ही दुख हर्ता सुख कर्ता

कार्यक्रम के आखिर में 20, कुंवारी कन्याओं को चुनरी पहनाई  गई सिंगार किया गया

व उनकी आरती उतारी गई पूजा अर्चना की गई
इस कार्यक्रम में 80 माताएं भी शामिल हुई व कन्याओं को आशीर्वाद दिया
ब्रह्मकुमारी बहनों के द्वारा बाबा का भजन गाया गया इसे सुनकर उपस्थित जन भाव विभोर हो गए अंत में विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई वह प्रसाद वितरण किया गया इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में ब्रह्मकुमारी बहनों का विशेष सहयोग रहा

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3