महिला विंग द्वारा कुरितियो को हटाने लिया संकल्प व बहुरानी कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया
सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग की बैठक का आयोजन श्री मोटूमल धर्मशाला गोल बाजार में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई कार्यक्रम का उद्देश्य नई कार्योंकारणी का गठन व सदस्य को कायों से अवगत कराना था ।
बैठक का उद्देश्य अपनी भाषा संस्कृति को बढ़ावा देने व महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने व मोटिवेशन करना है।राष्ट्रीय महामंत्री विनीता भावनानी ने कहा हम सब कि जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढी को संस्कृति ,सभ्यता ,भाषा,संस्कार की विरासत दें।
इसमें आगामी 1 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी गई जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं की जा रहे हैं।
जिसमें फैसी डेस,सुलेख लेखन,रंगोली(फुलो की),व्यंजन प्रतियोगिता, वाघ यंत्र का आयोजन सिंधी कालोनी धर्म शाला मे किया जाएगा।
*बैठक में रायपुर से सुहणी सोच की महिलाएं शामिल हुई जिन्होंने अपने आगामी 2अक्टूबर के कार्यक्रम बहुरानी कार्यक्रम कि जानकारी दी व सभी सदस्यों को आंमत्रण दिया*
कार्यक्रम का संचालन गरिमा शाहनी ने किया जिसमें बिरादरी पंचायत से भारती सचदेव कश्यप कालोनी टीम से रेशमा मोटवानी ,कीर्ति लालवानी ,हाईटेक पंचायत से विमला हिरवानी, आशा जसवानी, शारदा हरियानी, कोमल टेहलानी,संगीता हरियानी,मुस्कान सिदारा ,भव्या,अनीता माखीजा,रामावेली पंचायत से कमला राघवानी, मंजू वाधवानी, गीता प्रेमानी,
मोहिनी हरयानी,तोरवा टीम से आरती मनवानी ,सरकंडा टीम से नेहा पमनानी , भारती पमनानी , शशि भारती , ऋतु गोदवानी , नीतू खुशलानी , कविता पमनानी , कविता चिमनानी , कंचन रोहरा,चकरभाठा से प्राची व टीम शामिल हुई कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी ट्विंकल आडवाणी द्वारा दी गई
श्री विजय दुसेजा जी की खबर