बिरादरी पंचायत द्वारा किया गया नवनिर्वाचित अद्द्यक्ष एवँ समाज मे उत्कृष्ट प्रमुख समाज सेवियों का सम्मान

बिरादरी पंचायत द्वारा किया गया नवनिर्वाचित अद्द्यक्ष एवँ समाज मे उत्कृष्ट प्रमुख समाज सेवियों का सम्मान

बिरादरी पंचायत द्वारा किया गया  नवनिर्वाचित अद्द्यक्ष एवँ समाज मे उत्कृष्ट प्रमुख समाज सेवियों का सम्मान

बिरादरी पंचायत द्वारा किया गया  नवनिर्वाचित अद्द्यक्ष एवँ समाज मे उत्कृष्ट प्रमुख समाज सेवियों का सम्मान

                      

 बिरादरी पंचायत के द्वारा होटल जीत में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के नव निर्वाचित अद्द्यक्ष आदरणीय श्री पी.एन. बजाज जी का स्वागत सम्मान  एवँ समाज में किये गए उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए समाज सेवियों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें कार्यक्रम के प्रारंभ में इष्टदेव की प्रतिमा पर दीपप्रज्वलन  एवं माल्यार्पण द्वारा  एवं डॉक्टर विजय डेम्भरा द्वारा भजन प्रस्तुत कर किया गया जिसमें श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित सेंटर पंचायत के अध्यक्ष पी.एन. बजाज व संरक्षक एवँ विशिष्ट अद्द्यक्ष श्री प्रकाश ग्वालानी, डीडी आहूजा,निवर्तमान अद्द्यक्ष श्री किशोर गेमनानी, बिरादरी पंचायत के संरक्षक गण श्री नानकराम  माखीजा, श्री गोवर्धन दास नागदेव, श्री पी.एन. खत्री, श्री घनश्याम गिडवानी एवँ श्रीमती लता जेसवानी,  अतिथि  रहे ।


स्वागत भाषण मुरली  नेभानी द्वारा दिया गया कार्यक्रम का संचालन गरिमा शाहानी ने किया अध्यक्षीय संबोधन वर्तमान बिरादरी पंचायत के अध्यक्ष उमेश  भावनानी ने  कहा कि अनमोल रत्न है समाज ऐसे लोग,जो निस्वार्थ सेवा करते हैं ।
मुख्य अतिथि पी.एन बजाज ने समाज के हर वर्ग को आपस में जोड़ने की बात व बिरादरी पंचायत के भवन का आश्वासन दिया  कार्यक्रम में समाज के तीन अनमोल रत्नों का सम्मान किया गया 


1)जिसमें डॉक्टर विधोमल  का सम्मान किया गया जो पार्थिव शरीर की पवित्रता से अंतिम संस्कार तक की जाने वाली सभी कार्यों को करते हैं बिलासपुर में कहीं भी  गर्मी हो जाने पर नि स्वार्थ उपस्थित रहते हैं।
2) श्रीमती विनीता भावनानी जो लगातार कई वर्षों से समाजसेवा कर रही हैं वर्तमान में महिला प्रकोष्ठ के  राष्ट्रीय महामंत्री है इनके समाजसेवा ने छत्तीसगढ़ी हीनहीं वरन पूरे देश में सिंधियों का नाम रोशन किया है।
3) श्री राजेश परसरामानी जिन्होंने गिनीज रिकॉर्ड बनाया है सबसे तेज  सारंगी बजाने  का व सिंधु घराने की स्थापना की है और आज कई लोगों को सारंगी सिखा रहे है।
तीनों अनमोल रत्नों का सम्मान किया गया
 पूर्व अध्यक्ष गेम नानी व अध्यक्षों का सम्मान किया गया 
कार्यक्रम में महिला अध्यक्ष माया साववानी कंचन मलघानी,नीलू गिडवानी, शैली परसरामानीश्री मति बजाज  उपस्थित रही ।इस अवसर पर बिरादरी पंचायत के पदाधिकारी श्री विनोद मेघानी, जगदीश संतानी, चंद्रप्रकाश मोटवानी, कन्हिया विधानी, सुरेश सिदारा, जवाहर सचदेव, नानक खटूजा, लक्षमण तोलानी, नरेंद्र नागदेव, अर्जुन सेतपाल, कमल साबवानी ,राकेश चोधरी जी उपस्थित थेजी
     धन्यवाद ज्ञापन घनश्याम गिडवानी  द्वारा किया गया

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3