सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा सिंधी भाषा में वास्तु शास्त्र पर मोटिवेशनल कार्यक्रम 26 सितंबर को

सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा सिंधी भाषा में वास्तु शास्त्र पर मोटिवेशनल कार्यक्रम 26 सितंबर को

सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा सिंधी भाषा में वास्तु शास्त्र पर मोटिवेशनल कार्यक्रम 26 सितंबर को

सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा सिंधी भाषा में वास्तु शास्त्र पर मोटिवेशनल कार्यक्रम 26 सितंबर को


बिलासपुर. यूं तो मानव अपने जीवन में अनेकों कार्य ऐसे करता है जो स्वयं के लिए हित एवं फायदेमंद रहता है, किंतु कुछ कार्य ऐसे हैं जो वास्तव में सही एवं उचित होते हुवे भी कुछ बातों की अज्ञानता वश वह कार्य उतने सार्थक नहीं होते हैं जितना वह करता है.जैसा की मांगलिक कार्यों को मुहूर्त के आधार पर तिथि तय की जाती है वैसे ही मानव जीवन में वास्तु शास्त्र ने भी एक अलग स्थान बना रखा है कुछ कार्यों को वास्तु शास्त्र के आधार पर ही किया जाता है.इसी बातों को ध्यान  में रखते हुए नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम ने वास्तु शास्त्र पर एक मोटिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया है.26 तारीख दिन  रविवार अपरान्ह 3:00 बजे पूज्य पंचायत भवन भक्त कंवर राम नगर सिंधी कॉलोनी बिलासपुर में आयोजित उक्त कार्यक्रम मे मध्य प्रदेश के विख्यात वास्तु विद श्री अनिल आसवानी द्वारा उपस्थित श्रोताजनो को सकारात्मक सोच एवं ऊर्जा भरने के साथ अपने व्याख्यान से मोटिवेट करेंगे   साथ ही पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री पी.एन.बजाज एवं भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी का भी संस्था द्वारा सम्मान किया जावेगा. संस्था के अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी ने समाज की जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक इस कार्यक्रम में शामिल होकर लाभ लें.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नानक पंजवानी, डॉ रमेश कलवानी, प्रकाश जज्ञासी, अशोक हिंदूजा , नरेंद्र नागदेव, जगदीश जज्ञासी, राम सुखीजा, सतीश लाल, टेकचंद वाधवानी, सतीश लालचंदानी, नंदलाल लाहोरानी, राजकुमार ठारवानी ,रमेश मेहरचंदानी, अमर चावला ,अमर पमनानी, विक्रम वालेचा एवं अन्य अनेक सदस्य सक्रिय हैं.

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3