विमला हिरवानी बनी प्रथम अध्यक्ष जूना बिलासपुर महिला विंग की
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई
आए हुए अतिथियों का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर महिला सदस्यों के द्वारा किया गया
हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर में हाईटेक आदर्श महिला विंग का गठन पंचायत के अध्यक्ष श्याम हरियानी द्वारा किया गया
भारतीय सिंधु सभा
महिला विंग की राष्ट्रीय महामत्री श्रीमती
विनिता भावनानी की अध्यक्षता में महिला विंग का गठन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
हाईटेक आदर्श महिला विंग की अध्यक्ष सर्वसम्मति से श्रीमती विमला शंकर हिरवानी, एवं सचिव श्रीमती आशा गुरबख्श जसवानी, कोषाध्यक्ष श्रीमती शारदा श्याम हरियानी को बनाया
गया
श्रीमती विनीता भावनानी जी ने
महिला विंग के अध्यक्ष व सभी सदस्यों को बधाई दी वह उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की
भारतीय सिंधु सभा महिला विंग छत्तीसगढ़ की महामंत्री श्रीमती गरिमा शाहनी ने
किस तरह महिलाओं को संगठित करना है और उनके सुख दुख में शामिल होना है ओर एक होकर किस तरह महिला शक्ति को आगे बढ़ाना है वह अपनी बोली भाषा संस्कृति को बचाना है इस सब के बारे में उनको विस्तार से जानकारी दी
भारतीय सिंधु सभा महिलाओं की नगर इकाई के अध्यक्ष श्रीमती कंचन मलघानी ने भी नवगठित महिला टीम को बधाई दी व हर संभव सहयोग देने बात कही
पंचायत के अध्यक्ष श्री
श्याम हरियानी ने नवगठित महिला विंग से आपसी एकता एक जुटता बनाएं रखने की अपील की । कार्यक्रम का संचालन पंचायत के सचिव गुरबख्श जसवानी ने किया
कार्यक्रम के आखिर में आज हुए अतिथियों का सम्मान गिप्त देकर पंचायत के अध्यक्ष श्याम हरियानी ने किया
इस अवसर पर पत्रकार फोटोग्राफर विजय दुसेजा को फूलों का गुलदस्ता व गिफ्ट देकर स्वागत और सम्मान किया गया
उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल हाईटेक आदर्श महिला विंग की 25 सदस्यों के अलावा पंचायत के अध्यक्ष श्याम हरियानी, श्री प्रेम चंद गंगवानी, श्री नन्द लाल पुरी, श्री गोवर्धन मोटवानी, श्री हीरालाल सिदारा, श्री गुरबख्श जसवानी, श्री कन्हैया मोटवानी श्री किशन माखीजा, श्री राजेश माखीजा, श्री मुकेश मंगवानी श्री बबलु सबनानी, श्री राजेश मोटवानी, श्री राकेश चौधरी आदि मौजूद थे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर

