कवर्धा :- कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर के सुगबुगाहट के बीच जहां स्वास्थ्य विभाग एहतियात बरते रहे हैं । वहीं स्कूलों में भी सतर्कतता नजर आ रही है । इसी बीच दिल्ली पब्लिक स्कूल में सुरक्षा के लिहाज से बच्चों का कोरोना जांच कराया गया । राहत भरी बात यह रही कि जांच में एक भी छात्र - छात्राओं का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आया ।
दिल्ली पब्लिक स्कूल महराजपुर में सोमवार को शिविर लगाकर छात्र - छात्राओं का कोरोना जांच किया गया । 149 छात्र छात्राओं के जांच में सभी विद्यार्थियों का कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव रहा प्राचार्य ने बताया कि स्कूल में शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाईन का पालन किया जा रहा है । छात्र - छात्राओं को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के साथ ही नियमित अंतराल में हाथ धोते रहने के लिए निर्देश दिया गया है , जिसका पालन भी हो रहा है । इसी का परिणाम रहा कि 149 बच्चों के कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आया इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य एन राजेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के टीम , शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे ।