थोक रेडिमेट व होजयरी संग के अधयश बने भागचंद बाजाज

थोक रेडिमेट व होजयरी संग के अधयश बने भागचंद बाजाज

थोक रेडिमेट  व होजयरी संग के अधयश बने भागचंद बाजाज

थोक रेडिमेट  व होजयरी संग के अधयश बने भागचंद बाजाज


थोक रेडीमेड वह होजरी संघ की एक बैठक बिलासपुर की निजी होटल में आयोजित  की गई
जिसमें अध्यक्ष  जगदीश गोविंदानी ने  अपने 2 साल के कार्यकाल का आय-व्यय का ब्यौरा दिया वह सभी सदस्यों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया
कार्यकाल पूरा होने के उपरांत अपना त्यागपत्र   दिया  नया अध्यक्ष के लिए सभी सदस्यों ने आपस में विचार विमर्श किया वह  भागचंद बजाज जी को नाम आगे आया कोई दूसरा नाम नहीं आया 

तब। उपरांत नए  अध्यक्ष भाग चंद बाजाज 
  निर्विरोध निर्वाचित हुए 
सभी सदस्यों ने नए अध्यक्ष को  फूल माला पहनाकर वह मिठाई खिलाकर बधाई दी
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जगदीश गोविंदानी  जी का सम्मान किया गया

इस बैठक में थोक रेडीमेड व  होजरी संघ के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे जिनमें प्रमुख हैं
कैलाश खुशलानी धीरज रोहरा  प्रकाश  चावला  प्रीत पाल सिंह प्रदीप गुप्ता मनदीप  गंभीर 
सुरेश गुप्ता शरद गुप्ता  जयराम खत्री खुशी रेलवानी शंकर जीवनानी पारस बजाज
अन्य कई सदस्य उपस्थित थे मंच संचालन प्रकाश चावला ने किया 
आभार व्यक्त धीरज रोहरा  ने किया

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3