बाबा तुलसीदास गणेश उत्सव समिति के द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया

बाबा तुलसीदास गणेश उत्सव समिति के द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया

बाबा तुलसीदास गणेश उत्सव समिति के द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया

बाबा तुलसीदास गणेश उत्सव समिति के द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया



गणेश जी की आरती में शामिल हुई भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की  राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता  भावनानी
बिलासपुर. नगर में गणेश उत्सव की धूम मची है, इसी क्रम में मनोहर टॉकीज के पीछे सिंधी मोहल्ले जूना बिलासपुर  में बाबा तुलसीदास गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश उत्सव उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इस अवसर पर आज भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी महिला विंग के साथ पूजा एवं आरती में शामिल हुई ,इस अवसर पर पूजा पंडाल में श्रीमती भावनानी के साथ सेवा एक नई पहल की संयोजक सदस्य श्रीमती रेखा अहूजा एवं भारतीय सिंधु सभा की नगर अध्यक्ष श्रीमती कंचन मलघानी का गणेश उत्सव समिति की  महिला सदस्यों ने शाल श्रीफल देकर सम्मान किया.

इस बीच श्रीमती मलघानी ने  भगवान गणेश जी के दरबार में केक काटकर अपना जन्मदिन सादगी पूर्वक मनाया. इस अवसर पर संस्था के प्रचार मंत्री जगदीश जज्ञासी ने बार-बार दिन ये आए...के गीत को सिंधी भाषा में गाकर सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया.राष्ट्रीय महामंत्री ने अपने उदबोधन में कहा कि हमें गणेश जी की सुंदर मूर्ति  से सीख लेना चाहिए  बड़े कान का अर्थ है अधिक से अधिक सभी बातें सुने लेकिन अपने मुख से सिर्फ शुभ एवं उचित वाणी ही बोलें.नयन ,सुंड एवं अन्य सभी शारीरिक संरचना का महातम विस्तार पूर्वक बताया एवं कहा भगवान गणेश जी ने अपने माता-पिता की परिक्रमा करके अपनी श्रेष्ठता का परिचय दिया.उन्होंने भगवान झूलेलाल का भजन गाकर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया.उक्त कार्यक्रम का संचालन जगदीश जज्ञासी ने किया. इस कार्यक्रम में मां कलावती दुसेजा, ने विनीता भावनानी जी का शाल पहनाकर और रेखा आहूजा को  फूलों का गुलदस्ता देकर  सम्मान किया

समिति के द्वारा या छठवां वर्ष है
आज के इस आयोजन को सफल बनाने में
मोनिका सिदारा, ज्योति पंजाबी
मुस्कान अल्पेश किरण साधना कोमल यशोदा सिदारा उसे जा शीला देवी कृपा सिदारा
भावना पुष्पा सिदारा हर्षा सचदेव
सीमा दीपा वर्षा लक्ष्मी वाधवानी
उषा गोदवनी 
गोविंद विजय दुसेजा सुमित सिदारा ब्रह्मा महेश डब्बू जगदीश नरेश हीरा लक्ष्मण सिदारा 
नीरज जय संजय लव सिदारा 
जैकी वाधवानी बंटी सचदेव एवं अन्य सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3