पक्ष-विपक्ष मे रहने के बावजूद भी दमदारी और बुलंदी का हौसला कम नही रहा दो बार भाजपा कि टिकट से विधायक रहे युध्दवीर सिंह।
पक्ष-विपक्ष मे रहने के बावजूद भी दमदारी और बुलंदी का हौसला कम नही रहा दो बार भाजपा कि टिकट से विधायक रहे युध्दवीर सिंह।
ललित जैन लड्डू ने बताया
छोटे बाबा
अपने जीवन के अंतिम समय में अस्वस्थ रहते हुए भी उन्होंने भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों को लेकर मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से आवाज उठाते रहे।युद्धवीर सिंह के लिए निधन से छत्तीसगढ़ की राजनीतिक समीकरणों में खासा प्रभाव पड़ेगा। वह एक ऐसे नेता थे जो हर एक बड़े निर्णय में बिना किसी के सहारे बेबाकी से आगे बढ़ते रहे और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
जीवन के आखिरी पड़ाव में उन्होंने बहुजन हिंदू परिषद की कमान संभाली और हिंदुत्व के लिए जहां बेबाकी से बोलते रहे वहीं भ्रष्टाचार तथा शासन प्रशासन की अनियमितताओं को लेकर तथा राज्य की ज्वलन्त समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करते रहे, जिसके बाद अल्पायु में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
युद्धवीर सिंह जूदेव छत्तीसगढ़ भाजपा के दबंग व कद्दावर नेता स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र थे।
ललित जैन लड्डू भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला बालोद ने सोशल मीडिया पर संवेदना जताते हुए लिखा भाजपा नेता व चंद्रपुर के विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव के निधन की खबर सुनकर स्तंभ हूं मन बहुत विचलित दुखी है वह स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र थे युवा अवस्था में उनका चले जाना हम सभी के लिए एक बड़ी क्षति है ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे ओम शांति