संत श्री जेपी वासवानी जी का जन्म आज 2 अगस्त को 2 बजे 2 मिंट का मौन कर सभी को छमा कर इस उत्सव को बिलासपुर में मनाया गया।

संत श्री जेपी वासवानी जी का जन्म आज 2 अगस्त को 2 बजे 2 मिंट का मौन कर सभी को छमा कर इस उत्सव को बिलासपुर में मनाया गया।

संत श्री जेपी वासवानी जी का जन्म आज 2 अगस्त को 2 बजे 2 मिंट का मौन कर सभी को छमा कर इस उत्सव को बिलासपुर में मनाया गया।

संत श्री जेपी वासवानी जी का जन्म आज 2 अगस्त को 2 बजे 2 मिंट का मौन कर सभी को छमा कर इस उत्सव को बिलासपुर में मनाया गया।

 


2 अगस्त को संत जेपी वासवानी जी का 103 वा अवतरण दिवस 
जिसे  पूरे विश्व भर में क्षमा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

दादा ने हमेशा कहा है की दूसरों को हमेशा क्षमा करो क्षमा से बड़ा और कोई उपहार नहीं है जिसे हम दूसरों को दे सकें किसी को क्षमा करने के बाद दिल हल्का हो जाता है और  एक आंतरिक खुशी मिलती है।
जिसे आप महसूस कर सकते हैं क्षमा कहने से नहीं, बल्कि सच्चे मन से दिल से करें  क्षमा तो आप बोझ मुक्त हो जाएंगे।
  कार्यक्रम का आरंभ
साधू टी एल वासवानी,  साधू जेपी वासवानी जी फोटो पर माला अर्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया।
 सत्संग कीर्तन की शुरुआत हुई , अंजलि संग्रह  का भोग लगाया गया

एवं भज गोविंदम का पाठ किया गया।
तत्पश्चात टीवी पर दादा के अमूल्य वचनों की सी डी  चला कर  सभी भक्तों को  दिखाया गया।
इस अवसर पर संस्था की महिला अध्यक्षा सपना कलवानी ने दादा के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर भक्ति भरे भजनों की प्रस्तुति दी।

दादा प्यारे दादा प्यारे दादा है हमारे जान से प्यारे हैं सबके आंखों के तारे

गुरुदेव हो तुम गुरुदेव  हो हमारे
दादा श्याम दादा श्याम ।

व अन्य भक्तों ने भी भजन गाए

राधे राधे जपना  तो होंगे निहाल
कहीं ना कहीं तो मिलेंगे गोपाल
राधा नाम की महिमा है बड़ी
इसी के साहरे  दुनिया है खड़ी

श्रीमती विनीता भावनानी ने भी दादा के जन्म  "दिवस पर एक भक्ति भरा भजन गाया

मेरी लगी श्याम संग प्रीत दुनिया क्या जाने
मेरा लगा मन दादा संग  दुनिया क्या जाने
कोई मिल गया मन का प्रीत यह दुनिया क्या जाने
ऐसे कई भक्ति भरे भजन गाय 

जिसे सुनकर भक्तजन झूमने लगे
चित्र पंजवानी ने कहा कि 
 दो बजे दो मिनट के लिए प्रार्थना की गई  वह दिल से सबको क्षमा करें जिसने आपको दुख या तकलीफ दी हो सभी ने 2 मिनट के लिए मौन धारण कर दादा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की सच्चे मन से सभी को क्षमा किया गया वह 
दादा के  जन्म दिवस की बधाइयां दी  गई 
संस्था के  छत्तीसगढ़ इकाई के प्रमुख डॉ रमेश कलवानी ने इस अवसर पर सच्ची घटना घटी उसकी कहानी बताई 
कुछ दिन पूर्व उनके क्लीनिक में पति-पत्नी आए थे जो विगत 15 दिनों से एक दूसरे  से  बातचीत नहीं कर रहे थे
पति बीमार था पत्नी ने सोचा बीमार है पति बात कर लेती हूं पर पति ने कहा कि बीमार हूं इसलिए बात कर रही हो इसका मतलब अभी भी तुम्हारे अंदर घमंड है इस बात पर विवाद हुआ फिर से बात बंद हो गई कुछ दिन बाद पत्नी भी बीमार हो गई वह करोना  हो गया
चंद दिनों के बाद स्वर्गवास हो गया पति को बहुत दुख हुआ की मैंने अपनी  पत्नी को क्षमा नहीं किया
वह इस दुख में वह भी बीमार हो गया वह कोमा में चला गया

इस कहानी का तात्पर्य यह है कि वक्त रहते ही अगर हम संभल जाए और रिश्तो को मजबूत बनाना है छोटी-छोटी बातों पर ध्यान ना दे कर उसे भूलना है वह दूसरों को क्षमा करना है दादा का भी एक ही संदेश है क्षमा से बड़ा कोई उपहार और  नहीं है
इसलिए जितना हो सके दूसरों को क्षमा करें वह अच्छे बातें करें अच्छा व्यवहार करें इससे दूसरे भी खुश रहें वह आप भी खुश रहो वह दादा का संदेश हर घर घर तक पहुंचे इस बात का भी ध्यान रखें 

सपना कलवानी चित्र पंजवानी के सहयोग से सिम्स मेडिकल कॉलेज व रेलवे स्टेशन व शहर के अन्य प्रमुख जगहों पर दादा के जन्म दिवस के अवसर पर जरूरतमंद लोगों को भोजन व फल वितरण किया गया

कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई अरदास की गई विश्व कल्याण के लिए पल्लो पाया गया वह केक काटकर दादा का अवतरण दिवस भक्ति पूर्ण से मनाया गया
इस अवसर पर सपना कलवानी,
 चित्रा पंजवानी के द्वारा भारतीय सिंधु सभा  महिला विंग  की  राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी जी का शाल पहनाकर श्रीफल देकर सम्मान किया गया
वह पत्रकार फोटोग्राफर विजय दूसेजा का भी सम्मान किया गया 

इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में साधु वासवानी मशीन छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष राराजेश कलवानी संस्थापक डॉ रमेश कलवानी नानकराम पंजवानी हेमंत कलवानी
श्र सिम्मी भकतानी ,सोनिया कलवानी सरिता पंजवानी प्राची भक्तानी ,अनीता पंजवानी ज्योति प्रेमचंदानी, सोनी बाहरानी कविता मोटवानी पूनम बजाज अनीता लालचंदानी दीपा तहल्यानी भारती जेठमलानी श्रुति पंजवानी डाक्टर एकता कलवानी रीता चोधरी अंजलि रोचवानी 
रोज जवानी रेखा बुलाने कविता चावला, मयूरी ज्योतवाणी
एवं अन्य महिलाओं का विशेष सहयोग रहा

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3