अपने बच्चों को बचाने आपको खुद को तीसरी लहर से बचाना होगा: ई मंच के कार्यक्रम में बोले डॉक्टर अशोक भट्टर
अपने बच्चों को बचाने आपको खुद को तीसरी लहर से बचाना होगा: ई मंच के कार्यक्रम में बोले डॉक्टर अशोक भट्टर
जब तक अन्य देशों से निर्भरता कम नहीं होगी हम विश्व की आर्थिक शक्ति नहीं बन सकते: ई मंच के कार्यक्रम में बोले सीए अमित।
सीए एक्ट का महत्व बहुत ज्यादा इसलिए संविधान से पहले लागू हुआ: इमंच के कार्यक्रम में बोले सीए रवि।
1 जुलाई को सीए डे व डॉक्टर्स डे के अवसर पर ई मंच के फाउंडर सीए मदन मोहन उपाध्याय ने एक जागरूकता कार्यक्रम करवाया। जिसमे सीए अमित चिमनानी, सीए रवि ग्वालानी व चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर अशोक भट्टर शामिल हुए।
सभी ने अपने-अपने विषय पर सभी ने जानकारी साझा की।
कोविड से इकॉनामी के पर हुए असर पर सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए अमित चिमनानी ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी इकॉनोमीज कोरोना से ध्वस्त है, चीन को छोड़कर सबके जीडीपी नेगेटिव है, चीन की जीडीपी पॉजिटिव इसीलिए है क्योंकि उसमें कोरोना के इलाज संबधी सारे समान अपने देश मे बनाकर दूसरे देशों को सप्लाई किये वो अन्य देशों पर निर्भर नही रहा।
भारत मे कुछ वस्तुओ के महंगे होने का कारण अन्य देशों पर निर्भर होना है, जैसे भारत में इस्तेमाल होने वाले तेल का 50% से ज्यादा हम अन्य देशों से मंगाते है पाम ऑयल, सोयाबीन तेल व अन्य तेलों की कीमत उन देशों ने बढ़ा दी तो हमे तेल यहाँ महंगा मिल रहा है।
सरकार ने जो आत्मनिर्भरता की तरफ कदम बढ़ाया है हम सबको मिलकर उसे आगे बढ़ाने की जरूरत है।कोरोना को लेकर आम नागरिकों के लिए बात करते उन्होंने बताया कि सरकार ने कई तरह की स्कीम्स निकाली है हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ उपाय किये गए है ऐसे में लोगो को अपने वित्तीय सलाहकार या सीए से मिलकर इन स्कीम्स का लाभ उठाना चाहिए।
कोरोना की तीसरी लहर पर चाइल्ड स्पेसिलिस्ट डॉक्टर अशोक भट्टर ने कहा कि बड़ो ने वैक्सीन लगा ली है अब अगर उन्हें कोरोना होता भी है तो ज्यादा असर नही करेगा लेकिन अगर वही बड़े कोरोना को बच्चो को ट्रांसफर कर दे वह बहुत खतरनाक हो सकता है।तीसरी लहर आएगी या नही ये हम पर है हम अगर लापरवाही करेंगे तो शायद उसे रोका नही जा सकेगा।लोगो को अपने बच्चो के लिए अब खुद को बचाना होगा।
सीए रवि ग्वालानी में सीए समुदाय के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी उन्होंने बताया 1 जुलाई 1949 को सीए एक्ट लागू कर दिया गया था जबकि सविधान 1950 में लागू हुआ। ऐसे में सीए समुदाय की देश की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका है। देश मे जीएसटी कलेक्शन बढ़ना और लोगो को जीएसटी समझाकर उन्हें कानूनों का पालन करवाना इसमे सीए समुदाय ने एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।
इमंच के इस बेहतरीन कार्यक्रम का कई लोगो ने लाभ लिया व संस्था के फाउंडर सीए मदन मोहन उपाध्याय ने बताया कि कोरोना काल में जब लोगों का कहीं आना जाना बंद रहा ऐसे में उन्होंने ऐसे सैकड़ों कार्यक्रम कर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया है, और यह जारी रहेगा।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर
