मां के गर्भ में बच्चा भगवान को याद करता है और दुनिया में आकर भगवान को भूल जाता है अमर रूपानी
कृपालु महाराज के भक्तों ने
कराया एक दिवसीय सत्संग
जगतगुरू श्री कृपालु महराज के शिष्यों द्वारा वेयर हाऊस स्थित अपने निवास पर एक दिवसीय थ भजन एवं संकीर्तन का आयोजन कराया गया जिसमें बिलासपुर के भजन गायक अमर रूपानी और उनकी मंडली के द्वारा भगवान श्री कृष्ण एवं प्रभु राम जी के मधुर भजन प्रस्तुत किए गये।इस अवसर पर उन्होने कहा कि जब जीव माता के गर्भ में होता है तो वह भगवान को प्रार्थना करता कि हे प्रभु मुझे बाहर निकालों मै आपका भजन करूगां परंतु वह जीव जन्म लेने के बाद सब भूल जाता और रोने लगता है अत: उन्होने सभी से एकादशी पर घर में नियमित रूप से भजन करनें की बात कही ताकि घर के बच्चों संस्कार प्राप्त है।अतं में प्रभु का भोग लगा कर सभी को भंडार कराया गया।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर